19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंख में आंसू, हाथ जोड़कर ईश्वर को धन्यवाद, बेटे के शतक पर ऐसा रहा नीतीश के पिता का रिएक्शन

Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में गजब की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत फॉलोऑन टालने में सफल रहा. इस मौके पर उनके पिता काफी इमोसनल हो गए. देखें उनका रिएक्शन.

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया. भारी दबाव के बीच उनका यह शतक इतिहास में दर्ज हो गया. इस पारी की बदौलत एक समय पर 191 रन पर 6 विकेट गंवा चुका भारत फॉलोऑन के मुहाने पर खड़ा था. लेकिन विशाखापट्टनम में जन्मे रेड्डी ने गजब का साहस दिखाया. 171 गेंद पर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया. उनका पहला शतक और भी खास हो गया, जब मैदान पर मौजूद उनके पिता ने ताली बजाकर अपने बेटे के शतक को सेलीब्रेट किया. 

पिता हुए भावुक

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के दर्शक दीर्घा में नीतीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी अपने 21 साल के बेटे नीतीश को शानदार शतक पूरा करते देख जश्न मनाने लगे. कभी तालियां बजाते, कभी हाथ जोड़ते नीतीश के पिता के लिए यह लम्हा काफी इमोशनल रहा. उनकी आंखों में आंसू आ गए. स्टैंड में मौजूद साथी दर्शकों ने भी पिता को बधाइयां दीं. एक नाजुक मौके पर उनके बेटे की पारी ने भारत को संकट की स्थिति से निकालकर राहत की स्थिति में पहुंचा दिया. 

नीतीश के लिए पिता ने छोड़ दी नौकरी

नीतीश और उनके पिता की यात्रा संघर्ष और त्याग की रही है, यहां तक ​​कि रेड्डी के क्रिकेट करियर को सहयोग देने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी. नीतीश ने बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पिता ने उनके लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. यह भी कहा कि कहानी के पीछे बहुत त्याग है. एक दिन फाइनेशियल प्रॉब्लम की वजह से नीतीश ने अपने पिता को रोते हुए देखा. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा, वे ऐसे नहीं हो सकते. फिर मैं गंभीर हो गया. मैंने अपनी पहली जर्सी उन्हें दी और उनके चेहरे पर खुशी देखी.”

नाजुक मौके पर फॉलोऑन टालने में खेली मैराथन पारी

नीतीश ने इस सीरीज में अब तक तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में 179 रन बनाए थे. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वे 50 से कम के स्कोर पर रन बना रहे थे. लेकिन आज की पारी ने भारतीय टीम को एक सितारा दे दिया है. बॉ्क्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन आज शनिवार को वाशिंगटन सुंदर के साथ साझेदारी करते हुए रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक में बदल दिया. रेड्डी जब मैदान पर उतरे थे तब भारत ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के स्कोर से 283 रन पीछे था. दिन का खेल समाप्त होने तक नीतीश नाबाद रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लीड को 116 तक पहुंचा दिया. नीतीश ने टीम इंडिया को इस मैच में वापस लाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें