वर्ल्ड कप 2023 में रोमांच चरम पर है. शुरुआती कुछ मैचों में दर्शकों का उत्साह कम दिखा, लेकिन अब सभी मुकाबलों में स्टेडियम में ऑडियंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा वर्ल्ड कप में खिलाड़ी भी चौकों और छक्कों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं, गेंदबाज लगातार अपनी घातक गेंदबाजी से दर्शकों का दिल जीत ले रहे हैं.
स्टेडियम में हर चौके और छक्के पर जमकर आतिशबाजी भी हो रही है. लेकिन दिल्ली और मुंबई के मैचों में दर्शकों को थोड़ी निराशा हाथ लगेगी. उन्हें चौकों, छक्कों और विकेट गिरने पर आतिशबाजी का आनंद नहीं मिलेगा. बीसीसीआई मुंबई और दिल्ली में आतिशबाजी को मैच के दौरान बैन कर दिया है. तो आइये इसके पीछे की वजह को जानें.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया हैवायु प्रदुषण को देखते हुए बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम
बीसीसीआई ने दिल्ली और मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण इन दोनों शहरों में विश्व कप मैचों के दौरान आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. दिल्ली में एक ही मैच बचा है जब छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने होंगे. मुंबई में दो और सात नवंबर को लीग मैच और 15 नवंबर को सेमीफाइनल होना है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को एक बयान में कहा , बीसीसीआई पर्यावरण से जुड़े मसलों को लेकर काफी संवेदनशील है. हमने आईसीसी से बात की है और मुंबई में कोई आतिशबाजी नहीं होगी.
जय शाह ने कहा , बोर्ड हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हित को सर्वोपरि रखता है. बीसीसीआई का मानना है कि मुंबई और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. हम चाहते हैं कि विश्व कप का जश्न त्योहार की तरह मनाया जाये लेकिन स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकता से हम हट नहीं सकते.
दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 था जो बदतर की श्रेणी में आता है. बंबई हाई कोर्ट ने भी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में एक्यूआई के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी.