19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NZ vs ENG: केन विलियमसन 93 रनों की पारी से इंग्लैंड ने पार किया 300 का आंकड़ा, शोएब बशीर पड़े भारी

NZ vs ENG: केन विलियमसन के शानदर 93 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 300 रन के आंकड़े को पार चुकी है. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 4 विकेट चटकाए और मेजबान टीम को बैकफुट पर ला दिया.

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए 93 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान टीम ने 319/8 का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शोएब बशीर साबित हुए. उन्होंने पहले दिन 20 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. चाय तक न्यूजीलैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन चाय के बाद धीरे-धीरे स्थितियां बदलने लगी और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट चटका दिए.

NZ vs ENG: इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्हें लगा कि उनके गेंदबाज घास से ढकी पिच पर नई गेंद का पूरा फायदा उठा सकते हैं. गस एटकिंसन ने स्टोक्स के फैसले को सही साबित करते हुए पारी की दूसरे ही ओवर में डेवोन कॉन्वे को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. उन्होंने अपनी ही गेंद पर एक तेज कैच लपका. न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक 3-0 की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज विल यंग को बेंच पर बैठाने का फैसला किया. यह फैसला चौंकाने वाला था.

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बुलाया खतरनाक खिलाड़ी, स्लिप में तो जैसे उड़ता है, देखें वीडियो

ENG vs NZ: खिलाड़ी लंच पर, दर्शक मैदान पर, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में पिच को करना पड़ा ‘गार्ड’, देखें वीडियो

NZ vs ENG: विलियमसन शानदार फॉर्म में

उनकी जगह पर टीम में आए केन विलियमसन ने साबित कर दिया कि वह मौका मिलने पर कुछ भी कर सकते हैं. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी में विलियमसन ने सिर्फ आठ रन बनाए. ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद, ब्रायडन कार्से ने लैथम की तेज पारी का अंत किया और 47 रन बनाने वाले को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया. लेकिन विलियमसन इस प्रारूप में चार (या उससे ज्यादा) अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए.

NZ vs ENG: पहले दिन का आखिरी सत्र रहा इंग्लैंड के नाम

इंग्लैंड के लगभग सभी तेज गेंदबाज पिच पर लैंडिंग एरिया से जूझते दिखे, जिसकी वजह से रवींद्र और विलियमसन ने बाकी के सत्र में लगभग चार-चार रन प्रति ओवर बनाए, जिसमें स्टोक्स का एक ओवर भी शामिल था. विलियमसन और रवींद्र ने लंच के बाद के सत्र की शुरुआत में तेजी से बाउंड्री लगाई, लेकिन बशीर ने खेल के दौरान इस साझेदारी को तोड़ दिया. रवींद्र को 34 के स्कोर पर पवेलियन जाना पड़ा. विलिसमसन ने फिर मिशेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने मिशेल के साथ 69 रन जोड़े.

Gdcwz5Cxoaark22
NZ vs ENG: Kane Williamson falls in the 90s

NZ vs ENG: चाय के बाद न्यूजीलैंड ने गवाएं 5 विकेट

चौथे विकेट की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को चाय के ब्रेक तक 193/3 पर पहुंचा दिया. हालांकि, अंतिम सत्र में खेल काफी तेजी से बदला. चाय के बाद मेजबान टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए. 227/5 से न्यूजीलैंड का स्कोर 252/7 पर आ गया. बशीर ने टॉम ब्लंडेल और नाथन स्मिथ को आउट कर दिया. ऐसा लग रहा था कि मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स टीम को दिन के अंत तक और अधिक नुकसान से बचा लेंगे, लेकिन बशीर ने हेनरी को भी आउट कर दिया. टिम साउथी और फिलिप्स ने इसके बाद आखिरी 4.1 ओवरों में बल्लेबाजी की.
संक्षिप्त स्कोर : न्यूजीलैंड 319/8 बनाम इंग्लैंड (केन विलियमसन 93 रन, टॉम लैथम 47 रन, ग्लेन फिलिप्स 41* रन; शोएब बशीर 4-69).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें