Champions Trophy: पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है. उनके स्टेडियमों में अब भी निर्माण काय चल रहे हैं और ऐसा लगता है कि इतने कम समय में यह पूरा नहीं हो पाएगा. एक पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहे काम को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इससे पहले, एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि तीनों शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियम अभी भी निर्माणाधीन हैं. पत्रकार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भी देखा जा सकता है स्टेडियम में निर्माण कार्य अब भी पूरा नहीं हो पाया है.
शुरू से हा रहा है स्टेडियम का निर्माण
वीडियो में स्टेडियमों का निर्माण लगभग शुरू से ही किया जा रहा है. वीडियो में ईंटें, सीढ़ियां, सीमेंट, निर्माण उपकरण और वाहन सभी देखे जा सकते हैं. पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए पोस्ट के अनुसार, 25 जनवरी की निर्धारित समय सीमा से पहले स्टेडियम का निर्माण पूरा करने के लिए 250 से अधिक श्रमिक साइट पर काम कर रहे हैं. 25 जनवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा और उसका औपचारिक उद्धाटन भी हो जाएगा. हालांकि, वीडियो देखने से ऐसा लगता नहीं है.
Update: Gaddafi Stadium’s main building getting ready. Over 250 workers are working day and night to meet the 25th January deadline. The stadium will be inaugurated afterwards. It will host the Champions Trophy final in case India do not qualify 🇵🇰🇮🇳🔥🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 8, 2025
pic.twitter.com/MzYtgMqyjr
यह भी पढ़ें…
1 ओवर में 6 चौके लगाकर एन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, देखें वीडियो
पाकिस्तान के हाथ से छिन सकती है मेजबानी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी स्टेडियमों की अपर्याप्त तैयारी के बारे में बताया था. यह कहा गया कि समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दोनों की ओर से ‘चमत्कार’ की आवश्यकता होगी. गद्दाफी स्टेडियम की स्थिति सबसे खराब बताई गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब तक इसपर कोई भी बयान नहीं दिया गया है.
आईसीसी की नजरें पीसीबी की तैयारी पर
पाकिस्तान से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘निर्माण और फिनिशिंग का काम तेजी से होने के लिए मौसम अनुकूल नहीं है. गद्दाफी में प्लास्टर का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है और ज्यादातर समय फिनिशिंग के काम में लग जाता है. हम ड्रेसिंग रूम आदि के बारे में बात कर रहे हैं. आईसीसी इवेंट के लिए ये बेतरतीब कमरे नहीं हो सकते. आईसीसी के पास एक चेकलिस्ट है, जिसे पूरा करना जरूरी है.’ स्टेडियम में और भी खमियां बताई गई हैं.