Pakistan vs Namibia पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शान के साथ जगह बना लिया है. पाकिस्तान ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज कर 8 अंक के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 189 रन बनाया. फिर नामीबिया को 20 ओवर में 5 विकेट चटकाकर केवल 144 रन ही बनाने दिया.
पाकिस्तान की जीत में एक बार फिर से सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी ने बड़ी भूमिका निभायी. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया. बाबर आजम ने 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 70 रन बनाये, जबकि रिजवान 50 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाये. पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से मोहम्मद हफिज ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये.
पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में हसन अली, इमाद वसीम, रउफ और शाहदाब खान ने एक-एक विकेट लिये. जबकि शाहिन अफरीदी 4 ओवर में 36 रन देकर कोई भी विकेट नहीं ले पाये और महंगे भी साबित हुए. जबकि नामीबिया की ओर से क्रेग विलियम्स ने 40 रन और डेविड विसे ने नाबाद 43 रन बनाये.
पाकिस्तान को एक और मुकाबला खेलना है. 7 नवंबर को पाकिस्तान के सामने होगी स्कॉटलैंड की टीम. स्कॉटलैंड की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में इस समय भारत केवल स्कॉटलैंड से ऊपर है.