PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर समाप्त किया था. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरा पाकिस्तान 230 रन पर ढेर हो गया. 46 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद रिजवान (71) और साउद शकील (84) ने फिफ्टी जड़कर पाकिस्तान की पारी को जरूर संभालने का प्रयास किया, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. वहीं वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 137 रनों पर ही सिमट गया. उनके आखिर के तीन बल्लेबाज टॉप स्कोरर रहे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने फिर 3 विकेट गंवाकर 109 रन बनाए. यानी इस तरह एक दिन में ही कुल 19 विकेट गिरे.
पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब एक दिन में इतने विकेट गिरे हों. इससे पहले मुल्तान के ही मैदान पर 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 18 विकेट गिरे थे. यानी 23 साल बाद यह रिकॉर्ड टूट गया है. उस मैच में भी दूसरे दिन ही इतने विकेट गिरे थे.
पाकिस्तान में एक दिन के खेल में गिरने वाले सबसे ज़्यादा विकेट
19 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (दूसरा दिन)*
18 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, मुल्तान, 2003 (दूसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1998 (तीसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (तीसरा दिन)
किन गेंदबाजों ने कितने विकेट लिए
दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए. केविन सिंक्लेयर ने 2 विकेट लिए तो जोमेल वारिकन ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा केविन ने नोमान अली को रन आउट किया. वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी में पाकिस्तान की स्पिनर जोड़ी ने कहर ढाया. नोमान अली और साजिद खान ने मिलकर 9 विकेट लिए. साजिद खान ने 5 विकेट झटके तो नोमान ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि एक विकेट अबरार अहमद के हिस्से में आया. वेस्टइंडीज की पारी समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में कल दूसरे दिन ही 3 और विकेट गंवाए. दो विकेट वारिकन के हिस्से आए, तो वहीं कप्तान शान मसूद रन आउट हो गए.
पहले टेस्ट में अब तक की अपडेट
पहली पारी में 230 रन पर ऑलआउट होने के बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 137 रन पर ढेर कर 97 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर 202 रन की लीड ले ली थी. तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर एक बार फिर वारिकन का तूफान आया है. उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटक दिए. जबकि 1 विकेट गुडाकेश मोटी के हिस्से में आया. पाकिस्तान की पूरी टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई है. वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रनों की जरूरत है.