PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे से मिली हार का बदला ले लिया है. सैम अयूब के करियर के रिकॉर्ड पहले शतक के दम पर पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 10 विकेट से रौंद दिया है. सैम अयूब ने नाबाद 113 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे की टीम क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 145 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम बारिश से प्रभावित पहले मैच में 80 रन से जीत दर्ज करने के बाद दूसरी जीत की तलाश में थी. पहले मैच में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने दम दिखाया और दूसरे सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (नाबाद 32) ने भी अजेय पारी खेली.
PAK vs ZIM: 18.2 ओवर में पाकिस्तान ने हासिल कर लिया लक्ष्य
पाकिस्तान ने 146 रनों का लक्ष्य 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. सैम अयूब ने 62 गेंद पर 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 113 रन बनाए. उन्होंने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह शाहिद अफरीदी के बाद किसी पाकिस्तानी द्वारा वनडे अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज शतक है. दूसरे सलामी बल्लेबाज शफीक ने 48 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे ने वनडे सीरीज जीतने के लिए 5 गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
Saim's electrifying 113 not out sets up 10-wicket win
— PCB Live Scores (@TheRealPCB_Live) November 26, 2024
Read more ➡️ https://t.co/SQL1I2fOeV#ZIMvPAK
IPL Auction: “मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया”, KKR में शामिल होने पर मोईन अली का रिएक्शन
IPL Auction: दिल्ली को है पंत को खोने का दुख, को-ऑनर पार्थ जिंदल ने किया भावुक पोस्ट
PAK vs ZIM: नहीं चला सिकंदर रजा का बल्ला
ब्रैंडन मावुता ने चार ओवरों में 47 रन दिए और सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. टॉस जीतने के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी (5 रन) और ताडिवानाशे मारुमानी (4 रन) चार ओवर से भी कम समय में पवेलियन लौट गए. केवल डियोन मायर्स, जिन्होंने 33 रन की पारी में 6 चौके लगाए. अनुभवी सीन विलियम्स ने भी 31 रन बनाए. पाकिस्तान में जन्मे ऑलराउंडर सिकंदर रजा केवल 17 रन बनाकर सलमान अली आगा के शिकार बने.
PAK vs ZIM: सैम अयूब ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज 3-0 से हारने के बाद जिम्बाब्वे पहुंचे पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 और अली आगा ने 3 विकेट लिए. सैम अयूब का शतक एक और मायने में खास रहा. यह वनडे इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज का पहला शतक है, जब टीम का कुल स्कोर 150 या उससे कम रहा हो. अयूब ने टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का निर्णायक मैच गुरुवार को होगा. उसके बाद रविवार को बुलावायो में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तान की टीम सभी प्रारूपों के दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी.