16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण

पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए खुद के प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. हालांकि 2019 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसी ही स्थिति पाकिस्तान के लिए बनी थी. तो आइये पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण जानें.

Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 8

वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान टीम के लिए अबतक बेहद खराब रहा है. पांच मैचों में पाक टीम को केवल दो में ही जीत मिल पाई है और 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है. हालांकि पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीतकर वर्ल्ड कप अभियान की शानदार शुरुआत की थी. पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को भी 6 विकेट से रौंद डाला था. लेकिन भारत के हाथों 7 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम पूरी तरह से टूट गई और लगातार तीन मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है.

Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 9

पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए खुद के प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीम के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. हालांकि 2019 वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसी ही स्थिति पाकिस्तान के लिए बनी थी. तो आइये पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण जानें.

Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 10

टॉप की चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में

वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन के अनुसार खेला जा रहा है. जिसमें सभी 10 टीमों को लीग मैच में 9 मुकाबले खेलने हैं. जिसमें टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगीं और बाकी की 6 टीमों का सफर समाप्त हो जाएगा. 24 मुकाबले पूरे होने के बाद जो स्थिति है, उसमें भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती दिख रही हैं.

Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 11

क्या अब भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है

पाकिस्तान की टीम अबतक कुल 5 मैच खेल चुकी है. आगे उसे 4 और मुकाबले खेलने हैं. अगर उसे सेमीफाइनल में जाना है, तो बाकी के 4 मैचों में उसे न केवल जीत दर्ज करना होगा, बल्कि धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करना होगा, जिससे नेट रन रेट उसके बेहतर हो जाएं. इसके अलावा टॉप की तीन टीमों के अंक 14 नहीं होने चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 12

2019 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की हुई थी ऐसी ही स्थिति

पाकिस्तान की स्थिति केवल इसी वर्ल्ड कप में नहीं है, बल्कि इससे पहले भी 2019 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की टीम पांच मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लड़ रही थी. हालांकि पाक रेस में पिछड़ गई और उसे लीग में ही बाहर होना पड़ा था. 2019 में 29 मुकाबले खेले जाने के बाद पाकिस्तान टीम 5 मैच खेलकर केवल एक मैच जीतकर 3 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर थी, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान ने चार लगातार जीत दर्ज कर तहलका मचा दिया था. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराया था.

Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 13
Undefined
World cup 2023: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? 2019 में भी हुआ था ऐसा, समझें समीकरण 14

पाकिस्तान के लिए आसान नहीं आगे की राह

पाकिस्तान टीम के लिए लीग मैच में आगे की सफर आसान नहीं है. उसे बाकी के चार मैच दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं. इंग्लैंड को अगर छोड़ दें, तो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. जबकि बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने की भूल कभी भी पाकिस्तान की टीम नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें