15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs SA: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से छह मैच में 10 अंक हो गए हैं और वह भारत की जगह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 10

एडेन मार्कराम की जिम्मेदारी से भरी पारी और केशव महाराज की अगुवाई में पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा
Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 11

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से छह मैच में 10 अंक हो गए हैं और वह भारत की जगह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है और उसके छह मैच में केवल चार अंक हैं, जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 12

पाकिस्तान का शर्मनाक रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पहला मौका है जब पाक टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम ने इस वर्ल्ड कप में पहले दो मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. नीदरलैंड को 81 रन से हराने के बाद श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. लेकिन उसके बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने 7 विकेट से हराया, तो ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन से हराया. फिर अफगानिस्तान की टीम से पहली बार वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा. अफगान टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. फिर रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से हरा दिया.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 13

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में बने ये रिकॉर्ड

विश्व कप में एक विकेट से जीत

वेस्टइंडीज बनाम पाक बर्मिंघम 1975

पाक बनाम वेस्टइंडीज लाहौर 1987

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका प्रोविडेंस 2007

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2007

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड डुनेडिन 2015

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2015

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाक चेन्नई 2023

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 14

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का रन का पीछा करते हुए बेहतरीन जीत

297 बनाम भारत नागपुर 2011

271 बनाम पाक चेन्नई 2023

254 बनाम भारत होव 1999

यह दक्षिण अफ्रीका द्वारा सभी एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ रन का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन जीत का रिकॉर्ड है, अफ्रीका ने 1998 में पूर्वी लंदन में 251 रन के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 15

विश्व कप में पाकिस्तान 270+ रन का बचाव करते हुए

विश्व कप में 270+ रन का बचाव करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 1975-2019 के बीच 15 मैच खेले. जिसमें उसे 14 में जीत मिली और केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने तीन मैच में 270+ रन का बचाव किया. जिसमें उसे दो में हार का सामना करना पड़ा और केवल एक मैच में जीत मिली.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 16

सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान बाहर

वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से रौंदकर जीत का पंच लगाया. दूसरी ओर बाबर सेना का सेमीफाइनल में जाने का सपना पूरी तरह से टूट चुका है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6ठे स्थान पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 46.4 ओवर में 270 पर ऑल आउट कर दिाय, फिर 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 17

6 मैच के बाद पाकिस्तान के केवल 4 प्वाइंट्स

पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में अबतक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल दो में ही जीत मिली है और 4 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के केवल 4 अंक हैं और नेट रन रेट -0.387 है.

Undefined
Pak vs sa: पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 18

क्या है पाकिस्तान का चांस

पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट में आगे तीन मैच खेलने हैं. फिलहाल उसके केवल 4 अंक हैं. अगर पाकिस्तान की टीम बाकी के तीनों मैच जीत लेती है, तब भी उसके केवल 10 अंक ही होंगे. नेट रन रेट अच्छा होने पर भी उसकी उम्मीद बहुत कम है कि वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें