वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम इस समय बड़ी परेशानी में पड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले उसके खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं. 20 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए बेंगलुरु पहुंची पाक टीम के अधिक खिलाड़ी वायरल बुखार से पीड़ित हो गए. हालांकि राहत की बात है, अधिकतर खिलाड़ी ठीक हो चुके हैं.
पाकिस्तान के अधिकतर खिलाड़ी वायरल बुखार से उबरे
पाकिस्तान के जिन खिलाड़ियों को पहुंचने पर वायरल बुखार हो गया था उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी अब भी चिकित्सकों की निगरानी में है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया मैनेजर एहसान इफ्तिखार नागी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान को 20 अक्टूबर को यहां ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. भारत के हाथों अहमदाबाद में सात विकेट से करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को बेंगलुरु पहुंची थी.
बेंगलुरु में वायरल बुखार के आ रहे कई मामले
बेंगलुरु में के पिछले कुछ महीनो में वायरल बुखार के कई मामले सामने आए हैं हालांकि ऐसा मौसम बदलने के कारण हो सकता है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियां हो गई थी.
Also Read: ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप में पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का क्या है हाल
एहसान ने कहा, पिछले कुछ दिनों से कुछ खिलाड़ी बुखार से पीड़ित थे लेकिन उनमें से अधिकतर इससे उबर गए हैं. कुछ खिलाड़ी अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उन्होंने इसके साथ ही पुष्टि की कि कप्तान बाबर आजम और तेज गेंद बाद शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पाकिस्तान की टीम ने मंगलवार को एवं चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास भी किया.
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. भारत ने पाकिस्तान को पहले 42.5 ओवर में 191 रन ऑल आउट कर दिया. फिर 3.3 ओवर में केवल 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 53 रनों की नाबाद पारी खेली. भारत की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत थी.
Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े
टीमें इस प्रकार
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.