दुबई : पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया. आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है.
आईसीसी ने फरीद अहमद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया, जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है. बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच के दौरान काफी बवाल हुआ. मैदान के अंदर तो झगड़ा हुआ ही मैच के बाद दोनों देशों के समर्थक भी आपस में भिड़ गये और एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी.
Also Read: Asia Cup 2022: हार के बाद फूटा अफगानी फैंस का गुस्सा, पाकिस्तानियों की कर दी कुटाई, देखें वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने शारजाह में एशिया कप के रोमांचक मैच के बाद हुई झड़प के लिये अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि भद्रजनों के इस खेल में हुड़दंगियों के लिये कोई जगह नहीं है. सुपर फोर चरण के मैच में पाकिस्तान की एक विकेट से जीत के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रशंसक एक दूसरे से भिड़ गये थे.
इस झगड़े की शुरुआत पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने की जो उनका विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज फरीद अहमद के जश्न मनाने पर उनसे भिड़ गये थे. पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह आईसीसी और एशियाई क्रिकेट संघों से इसकी शिकायत करेंगे. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘क्रिकेट में हुड़दंग के लिये कोई जगह नहीं है. अफगानिस्तान को एक टीम के तौर पर आगे बढ़ना है तो जज्बात पर काबू रखना होगा. यह शानदार मैच था और दोनों टीमें अच्छा खेलीं लेकिन मैच के बाद इस तरह की घटनाओं की जरूरत नहीं थी.’
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO