PAK vs AUS T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही पाकिस्तान की टीम को हराया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. मैच में अंतिम वक्त में हसन अली द्वारा मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करना निर्णायक साबित हुआ. जब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे, तब हसन अली ने वेड का कैच टपकाया.
वेड ने कैच छूटने के बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर शॉर्ट फाइन लेग, काउ कॉर्नर और फिर फाइन लेग पर विजयी छक्का लगाया. पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा और उसके बाद लगातार तीन गेंदों पर वेड ने छक्का जड़ कर मैच का रुख ही बदल दिया. पाकिस्तान के मैच हारने के बाद से पाकिस्तान में हसन अली और उनकी पत्नी (हसन की पत्नी भारत की रहनेवाली है) को जम कर ट्रोल किया जाने लगा और ट्रोलर्स ने दोनों को लेकर गंदी-गंदी गालियां सोशल मीडिया पर लिखी हैं.
Also Read: AUS vs NZ: फाइनल में स्कूल के दोस्त होंगे आमने-सामने, T20 WC में आज दिखेगा बचपन का याराना
हसन को पाकिस्तान में ‘गद्दार’ तक कहा जा रहा है. कुछ ने तो ट्वीट कर कहा कि हसन को गोली मार दो. हसन की पत्नी सामिया भारत में हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी की रहनेवाली हैं. वह अमीरात एयरलाइंस में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं. उनका परिवार पिछले 15 सालों से फरीदाबाद में रहता है.
अब हसन अली ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं जानता हूं कि आप सभी अपसेट हैं क्योंकि मेरा प्रदर्शन आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. लेकिन आप सबसे कई ज्यादा निराश मैं हूं. मुझसे रखने वाली उम्मीदों को मत बदलिए. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के लिए जितना संभव हो उतना उच्च स्तर पर अच्छे से अच्छा पर दर्शन करूं. इसके लिए मैंने और कड़ी मेहनत करने के लिए वापस लौट चुका हूं.