लाइव अपडेट
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. पूरन और मार्कराम बल्लेबाजी पर थे. आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी गेंदबाजी के लिए आये. पहली गेंद पर मार्कराम कोई रन नहीं बना पाये. अब पंजाब को जीत के लिए 5 गेंद पर 4 रन चाहिए थे. दूसरी गेंद पर मार्कराम ने एक रन लिया और स्ट्राइक पूरन को दिया. पंजाब को अब 4 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. तीसरी गेंद पर त्यागी पूरन को 32 के स्कोर पर आउट कर दिया. अब पंजाब को जीत के लिए 3 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. त्यागी ने चौथी गेंद डॉट डाला. फिर पांचवीं गेंद पर हुड्डा को उन्होंने अपना दूसरा शिकार बनाया. आखिरी गेंद पर पंजाब को 3 रन चाहिए थे, लेकिन नये बल्लेबाज फैबियन एलन
मयंक-राहुल पर भारी पड़े कार्तिक त्यागी, राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दो रन से हराया
रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को दो रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 4 रन चाहिए थे, लेकिन कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते आखिरी ओवर में दो विकेट और दो रन देकर राजस्थान को जीत दिला दिया. पंजाब की टीम आखिरी ओवर में केवल 2 रन ही बना पायी और इस तरह 183 रन बनाकर मुकाबला हार गया.
पंजाब को तीसरा झटका, जीत के लिए चाहिए केवल 3 रन
पंजाब को आखिरी ओवर में तीसरा झटका लगा. निकोलस पूरन 22 गेंदों में 1 चौका दो छक्के की मदद से 32 रन बनाकर कार्तिक त्यागी के शिकार हुए.
पंजाब को दूसरा झटका, केएल राहुल के बाद मयंक भी आउट
पंजाब को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. मयंक अग्रवाल राहुल तेवतिया की गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुए. मयंक ने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 छक्के और 7 चौके जमाये.
पंजाब को पहला झटका, अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये केएल राहुल
पंजाब को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा है. राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गये. उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और दो छक्के जमाये. पंजाब का स्कोर इस समय एक विकेट पर 120 रन है. केएल राहुल को चेतन सकारिया ने आउट किया.
मयंक अग्रवाल की तूफानी पारी, छक्का मारकर पूरा किया हाफ सेंचुरी
पंजाब किंग्स की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. मयंक इस समय 35 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान केएल राहुल 27 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंजाब का स्कोर 10 ओवर में बिना नुकसान के 106 रन है.
पंजाब की बेहतरीन शुरुआत, केएल राहुल और मयंक की जोड़ी क्रीज पर मौजूद
राजस्थान के लक्ष्य 186 रन का पीछा करते हुए पंजाब ने शानदार शुरुआत की है. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 5 ओवर में 41 रन पर पहुंचा दिया है.
अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाया. इससे पहले 2018 में पंजाब के अंकित राजपूत ने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाया था. 2020 में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने 20 रन देकर 5 विकेट लिया था. जबकि 2021 में आरसीबी के हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट झटका था.
अर्शदीप का पंच, राजस्थान 185 पर ऑल आउट, लोमरोर और यशस्वी भी चमके
तेज गेंदबाज अर्शदीप के पांच विकेट के दम पर पंजाब ने राजस्थान को 185 रन पर ऑल आउट कर दिया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाये. राजस्थान की ओर से महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाये. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाये.
मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी, राजस्थान को 8वां झटका
मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 8वां झटका दिया. शमी ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाफ क्रिस मॉरिस को अपना तीसरा शिकार बनाया. मॉरिस केवल 5 रन ही बना पाये.
राजस्थान को 7वां झटका, शमी ने तेवतिया को किया आउट
राजस्थान को 7वां झटका 19वें ओवर की पहली गेंद पर लगा. राहुल तेवतिया को मोहम्मद शमी ने अपना दूसरा शिकार बनाया. शमी ने तेवतिया को बोल्ड आउट किया. तेवतिया ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल दो रन बनाये.
राजस्थान को 6ठा झटका, अर्धशतक से चूके महिपाल लोमरोर
राजस्थान को 6ठा झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने महिपाल लोमरोर को अपना तीसरा शिकार बनाया. लोमरोर ने 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाये.
राजस्थान को पांचवां झटका, रियान पराग 4 रन बनाकर आउट
राजस्थान को मोहम्मद शमी ने पांचवां झटका दिया. उन्होंने रियान पराग को अपना पहला शिकार बनाया. पराग ने केवल 4 रन बनाया. उनका कैच एडेन मार्कराम ने लपका.
राजस्थान के महिपाल लोमरोर कर रहे तूफानी बल्लेबाजी, दीपक हुड्डा के ओवर में बनाया 24 रन
राजस्थान के महिपाल लोमरोर इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दीपक हुड्डा के ओवर में उन्होंने दो छक्का और दो चौके की मदद से 24 रन बनाये.
राजस्थान को चौथा झटका, अर्धशतक से चूके यशस्वी जायसवाल
राजस्थान को 15वें ओवर में चौथा झटका लगा. यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाने से चूक गये हैं. उन्हें हरप्रीत बरार ने अपना शिकार बनाया. यशस्वी ने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाये.
राजस्थान को तीसरा झटका, लिविंगस्टोन 25 रन बनाकर आउट
राजस्थान को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा है. लिविंगस्टोन 17 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर अर्शदीप के दूसरे शिकार हुए. लिविंगस्टोन का शानदार कैच फैबियन एलन ने बाउंड्री के पास हवा में गोते लगाकार लपका.
राजस्थान को बड़ा झटका, संजू सैमसन 4 रन बनाकर आउट
राजस्थान रॉयल्स को 8वें ओवर में बड़ा झटका लगा. ईशान पोरेल ने कप्तान संजू सैमसन को 4 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. सैसमन ने 5 केवल पांच गेंदों का सामना किया.
दुबई में थम गया लुईस का तूफान, अर्शदीप ने राजस्थान को दिया पहला झटका
लुईस का तूफानी दुबई में थम चुका है. पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने राजस्थान के लिए पहला मैच खेल रहे लुईस को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया. लुईस ने 21 गेंदों में 1 छक्का और 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाये. लुईस के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
लुईस कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
राजस्थान ने विस्फोटक शुरुआज की है. 4 ओवर में टीम का स्कोर बिना कोई नुकसान के 44 रन है. सलामी बल्लेबाज लुईस जो इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. ईशान पोरेल के ओवर में लुईस ने चार चौकों की मदद से 17 रन जमाये.
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने की पारी की शुरुआत
पंजाब के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद राजस्थान की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है. एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान की पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में राजस्थान ने 9 रन बनाया. जिसमें यशस्वी ने दो चौके लगाये.
राजस्थान के लिए लुईस और पंजाब की ओर से इशान पोरेल करेंगे डेब्यू
राजस्थान रॉयल्स ने इविन लुईस को पदार्पण का मौका दिया है. पंजाब किंग्स के इशान पोरेल आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं. जबकि ऐडन मार्कराम और आदिल राशिद टीम के लिए पहला मैच खेल रहे हैं.
पंजाब की टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को दिया गया मौका
पंजाब की टीम में आज चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. विदेशी खिलाड़ियों में निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, आदिल राशिद और फैबियन एलन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)
यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (w/c), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, ईशान पोरेल, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
राजस्थान की टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों को मौका
राजस्थान की टीम में आज चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इेलवन में शामिल किया गया है. विदेशी खिलाड़ियों में एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस मौरिस और मुस्ताफिजूर रहमान प्लेइंग टीम में आज शामिल हैं.
पंजाब ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी
पंजाब ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
पंजाब की संभावित एकादश
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल/एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी.
राजस्थान की संभावित XI
एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), रियान पराग, शिवम दुबे, लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान / तबरेज शम्सी.
कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम
मैच के दौरान दुबई 61 प्रतिशत आर्द्रता और 19 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. यहां 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
ऐसा है दुबई का पिच, बल्लेबाजों को मिस सकती है मदद
दुबई की पिच में बल्लेबाजी करना आसान बताया जाता है. यहां गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिलती. चेन्नई और मुंबई के बीच दूसरे फेज का पहला मुकाबला दुबई में ही खेला गया था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी.
प्वाइंट टेबल में कहां हैं दोनों टीमें
प्वाइंट टेबल में राजस्थान की टीम 6ठे स्थान पर और पंजाब की टीम 7वें स्थान पर मौजूद है. राजस्थान की टीम 7 मैच खेलकर 3 में जीत दर्ज की है और 4 मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. उसी तरह पंजाब की टीम 8 मैचों में 3 मैच जीत और 5 हार के बाद 6 अंक लेकर 7वें स्थान पर है.
क्रिस गेल का आज बर्थडे, दुबई में दिखेगा आतंक
क्रिस गेल आज अपना 42वां जन्मदिन बना रहे हैं. गेल को आज अगर पंजाब की टीम में शामिल किया जाता है, तो दुबई में चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आयेंगे यूनिवर्स बॉस गेल. गेल टी20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी माने जाते हैं. आईपीएल में गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
आईपीएल 2021 में पहले भी भिड़े चुकी हैं पंजाब और राजस्थान की टीमें
दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 12 अप्रैल 2021 को मुकाबला खेला गया था. जिसमें पंजाब ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 4 रन से हराया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाया था. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर केवल 217 रन ही बना पायी.
आईपीएल में दोनों टीमों का रिकॉर्ड शानदार
पंजाब और राजस्थान की टीमें अबतक आईपीएल में अब तक 22 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने 12 मैचों में जीत दर्ज किया है. तो पंजाब ने राजस्थान को 10 बार हराया है.
दुबई में पंजाब और राजस्थान की टीमें होंगी आमने-सामने
आईपीएल 2021 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों में मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार है. वैसे में मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है.