17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच का किया एलान, इस दिग्गज को दी कमान

भारत में होन वाले क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए नया कोच नियुक्त कर दिया है. पीसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न को नया हेड कोच बनाया है.

भारत में होन वाले क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप और एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए नया कोच नियुक्त कर दिया है. पीसीबी ने पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रांट ब्रैडबर्न को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट पीसीबी की ओर से दिया गया है. इसके बाद यह साफ हो गया है कि वनडे विश्व कप के दौरान ग्रांट ब्रैडबर्न की टीम के हेड कोच होंगे.   


ग्रांट ब्रैडबर्न बने पाक टीम के हेड कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ग्रांट ब्रैडबर्न जल्द ही पदभार संभालेंगे. वह एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इस पद पर बने रहेंगे. उनकी नियुक्ति की जानकारी देते हुए पीसीबी ने कहा कि एक प्रक्रिया के बाद ग्रांट ब्रैडबर्न पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में चुना गया है. वह अगले 2 साल के लिए टीम में बतौर हेड कोच तैनात रहेंगे.

वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आना चाहता है पाक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद पीसीबी के सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने का सपना खतरे में है. इस बीच स्पोर्ट्सतक से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा की कि वो पाकिस्तान टीम के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर ही चाहते हैं. पीसीबी चेयरमैन ने कहा, ‘पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा, हम चाहते हैं कि हमारे वर्ल्ड कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएं.’ बता दें कि हाल ही में भारत के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की बात का समर्थन किया है. हालांकि सेठी ने इससे पूरी तरह इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें