Prize Money Distribution:बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह पैसा खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच कैसे बांटा जाएगा. अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि पुरस्कार राशि कैसे बांटी जाएगी.
Prize Money Distribution: किसके हिस्से आएगा कितना पैसा?
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिनमें संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने कोई मैच नहीं खेला. जबकि चार रिजर्व खिलाड़ियों- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.
रिजर्व प्लेयर्स को मिलेंगे 1-1 करोड़
इस बीच, हेड कोच राहुल द्रविड़ और अन्य कोचिंग स्टाफ जैसे बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस बीच, चेयरमैन अजीत अगरकर सहित सीनियर चयन समिति के सभी 5 सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे. रिजर्व खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
भारत से गए थे कुल 42 लोग
भारतीय क्रिकेट टीम के तीन फिजियोथेरेपिस्ट (कमलेश जैन, योगेश परमार और तुलसी राम युवराज), तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ (राघविंद्र द्वीगी, नुवान उदनेके और दयानंद गरानी), दो मालिशिये (राजीव कुमार और अरुण कनाडे) और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच (सोहम देसाई) प्रत्येक को 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
इस मामले पर इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, “खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली पुरस्कार राशि के बारे में सूचित कर दिया गया है और हमने सभी से चालान जमा करने को कहा है.”
इस बीच, जय शाह ने इस सप्ताह की शुरुआत में पुरस्कार राशि के बारे में बात करते हुए कहा, “जहां तक 125 करोड़ रुपये की बात है, इसमें खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा. हर कोई,”
Also read:Virat Kohli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लिखा विशेष संदेश
आईसीसी ने भी दिया 20 करोड़ का प्राइज
बीसीसीआई के अलावा विनिंग टीम इंडिया को आईसीसी ने भी प्राइज़ मनी दी थी. खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को आईसीसी ने करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी थी. आईसीसी ने रनरअप रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को भी करीब 10 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी. इतना ही नहीं, आईसीसी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और बाकी टीमों को भी प्राइज़ मनी दी थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने कुल करीब 93.8 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का एलान किया था. उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विश्व कप विजेता टीम को 11 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.