20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल द्रविड़ और हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआएं, BCCI ने शेयर किया इमोशनल VIDEO

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले से पहले चीफ कोच राहुल द्रविड़, कप्तान हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बीसीसीआई ने इसका एक इमोशनल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल भी अपने संदेश साझा कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मंगलवार को अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए हार्दिक संदेश साझा किये. पंत 30 दिसंबर को एक भयंकर कार दुर्घटना के बाद अस्पताल में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, यह याद करते हुए कि कैसे उन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. बीसीसीआई ने एक इमोशनल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

राहुल द्रविड़ ने कही यह बात

वीडियो में राहुल द्रविड़ कह रहे हैं कि ऋषभ, आशा है कि आप रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जायेंगे. पिछले एक साल में, मुझे आपको भारतीय टेस्ट इतिहास की कुछ सबसे बड़ी पारियों को खेलते हुए देखने का सौभाग्य मिला है. जब भी हम कठिन परिस्थितियों में रहे हैं, आपने इन कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद की. यह भी एक ऐसी चुनौती है. मुझे पता है कि आप वापसी करने वाले हैं जैसे आपने कई बार किया है.

हार्दिक पांड्या ने दिया यह संदेश

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी ‘फाइटर’ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा, “हाय ऋषभ, मैं बस आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना चाहता हूं. मुझे पता है कि आप एक फाइटर रहे हैं और चीजें वैसी नहीं हैं जैसी आप चाहते हैं, लेकिन जीवन यही है. आप सभी दरवाजे तोड़ देंगे और हमेशा की तरह वापसी करेंगे. मेरा प्यार और शुभकामनाएं आपके साथ हैं. पूरी टीम और देश आपके पीछे खड़ा है.

Also Read: हार्दिक पांड्या ‘बेखौफ रवैया’ जारी रखने के साथ जीतना चाहते हैं World Cup, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
सूर्यकुमार यादव ने भी मांगी दुआ

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मुझे पता है कि अभी क्या स्थिति है. हम आपको यहां याद करते हैं और आपके वापस आने का अधिक इंतजार नहीं करना चाहते. आप हमेशा एक फाइटर ऑन-फील्ड रहे हैं और मुझे पता है कि आप जल्द ही वापस आयेंगे. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा, “जल्दी ठीक हो जाओ, हम एक साथ चौके और छक्के लगायेंगे.”


शुभमन गिल ने दी शुभकामनाएं

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 25 वर्षीय स्टार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गिल ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हम सभी जानते हैं कि आप इससे उबरने वाले हैं. आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है. ढेर सारा प्यार.” आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे से भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें