भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने पुष्टि की है कि टीम इंडिया के नए मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. नवंबर 2021 से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के चीफ कोच हैं. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर रह चुकी है. 2023 में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के समापन के बाद द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाया गया था. लेकिन, अब लगता है कि बीसीसीआई चीफ कोच के पद पर किसी और को आजमाना चाहता है. बोर्ड जल्द ही नए कोच के लिए विज्ञापन निकालेगा. राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ अनुबंध जून में समाप्त हो रहा है. इस महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. वनडे विश्व कप गंवाने के बाद द्रविड़ के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने का एक बेहतर मौका है.
द्रविड़ का नहीं होगा अनुबंध विस्तार
राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2023 में अपने सहयोगी स्टाफ के साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अपने अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि नया अनुबंध भी जून 2024 में समाप्त हो रहा है. लेकिन ऐसा मान जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में द्रविड़ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच रहेंगे. विज्ञापन की बात करते हुए जय शाह ने यह भी कहा कि राहुल द्रविड़ इस पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं. लेकिन पहले की तरह अनुबंध विस्तार नहीं किया जाएगा.
IPL 2024: सीजन के बीच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल
IPL 2024: एमएस धोनी ने अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देकर बनाया फैन का दिन, वीडियो वायरल
जून में खत्म होने वाला है द्रविड़ का कार्यकाल
जय शाह ने क्रिकबज पर कहा कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल केवल जून 2024 तक है. नये कार्यकाल के लिए अगर वह आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए वह स्वतंत्र हैं. जय शाह ने विदेशी कोच नियुक्त करने की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम यह तय नहीं कर सकते कि नया कोच भारतीय होगा या विदेशी. यह सीएसी पर निर्भर करेगा और हम एक वैश्विक संस्था हैं.
इंपैक्ट प्लेयर नियम की होगी समीक्षा
जय शाह ने इस बात से भी इनकार कर दिया है कि अगल-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखे जाएंगे. हालांकि बहुत से क्रिकेट बोर्ड इस प्रयोग को आजमा रहे हैं. शाह ने कहा कि यह निर्णय भी सीएसी द्वारा किया जाएगा. विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी है, जो सभी फॉर्मेट के लिए उपयोगी हैं. यहां जब टीमें एक है तो अलग कोच का कोई मजलब नहीं बनता. शाह ने इंपैक्ट प्लेयर नियम की समीक्षा की भी बात कही.