ODI World Cup 2023: इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इससे पहले भारत ने साल 2011 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और खिताब पर कब्जा भी किया था. हालांकि, 2011 के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो सकी है. ऐसे में अब टीम इडिया पर एक बार फिर अपने घर में खिताब जीतने का दबाव होगा. वहीं, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारियों को लेकर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड मिल चुका है.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले मीडिया से बात करते हुए बताया की वो मौजूदा टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और इससे उनको आगामी वर्ल्ड कप के लिए 17-18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड मिल चुका है. बता दें कि भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच पहले ही चुका है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सरीजी खेली गई, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 9 घरेलू वनडे मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा कि ‘हां काफी हद तक है. कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन 9 मैचों से काफी स्पष्टता मिली है. हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है.’ भारतीय कोच ने कहा कि ‘हमारे लिए यह अब अलग-अलग प्लेइंग 11 के संयोजन के बारे में है. हम यह सुनिश्चित करना है कि विश्व कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम संयोजन में बदलाव कर सकें. हम यह तय करना चाहते है कि विश्व कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो.’
Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद टीम पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, बताई हार की सबसे बड़ी वजह
मुख्य कोच ने चोटिल श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया, जो विश्व कप की योजना में चौथे क्रम के बल्लेबाज है. द्रविड़ ने हालांकि उनकी जगह टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन के बावजूद सहानुभूति दिखायी. सूर्या दो मैच में खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये थे. राहुल ने कहा कि जाहिर है. श्रेयस का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वह शायद उन लोगों में से एक है, जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. उनकी जगह टीम में शामिल सूर्या के प्रदर्शन को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं. वह दो बहुत अच्छी गेंद पर आउट हुए.