अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी. टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनाई है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यहां पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया का लीग का सफर कुछ हार के साथ खत्म हुआ. जबकि भारत ने वर्ल्ड कप में शामिल सभी टीमों को बुरी तरह हराया. कोई भी टीम भारत के आगे टिक नहीं पाई. भारत ने लीग में ऑस्ट्रेलिया को भी रौंदा. वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती है.
रविवार को ही खत्म हो रहा है द्रविड़ का अनुबंध
इस बीच बता दें कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 19 नवंबर को ही समाप्त हो रहा है. अब, सभी के मन में सवाल है कि क्या वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई राहुल द्रविड़ का अनुबंध बढ़ाएगा या उनकी जगह किसी और को टीम इंडिया का चीफ कोच बनाया जाएगा. इसका जवाब समय के पास ही है. क्योंकि बीसीसीआई या द्रविड़ की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
2007 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान थे द्रविड़
द्रविड़ अपने शानदार कोचिंग करियर का समापन वर्ल्ड कप खिताब के साथ ही करना चाहेंगे. द्रविड़ 2007 विश्व कप में उस टीम के कप्तान थे जो शुरुआती दौर में ही बाहर हो गयी थी. वह रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में इसकी भरपायी करना चाहेंगे. द्रविड़ के नाम वनडे में 10,889 रन हैं लेकिन भारतीय कप्तान के तौर पर 2007 विश्व कप से उनकी विरासत में जो दाग लगा, उसे कोच के तौर पर वह 16 साल बाद मिटाना चाहेंगे.
बड़ रिकॉर्ड के साथ विदा होना चाहेंगे द्रविड़
जब द्रविड़ के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में उतरेंगे तो उन्हें उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. द्रविड़ का अनुबंध संयुक्त अरब अमीरात में टीम के 2021 टी20 विश्व कप के ग्रुप लीग के बाहर होने के बाद शुरू हुआ था. अगर भारत जीत जाता है तो उन्हें इस पद पर बरकरार रखने के लिए काफी शोर होगा. लेकिन जो भी द्रविड़ को जानता है वह कहेगा कि द्रविड़ इस बड़े रिकॉर्ड के साथ विदा होना चाहेंगे.
Also Read: सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली! रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब
बीसीसीआई बढ़ा सकता है कार्यकाल
भारतीय टीम में उनके एक पूर्व साथी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई भाषा से कहा कि जैमी (राहुल का निकनेम) ऐसा है जो बहुत स्वाभिमानी है. उन्होंने 2007 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी नहीं छोड़ी थी. लेकिन कुछ महीनों के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती थी और वनडे सीरीज भी अच्छी रही थी. इंग्लैंड में टेस्ट जीत के बाद ही वह पद से हटे. यहां भी अगर भारत जीतता है तो बीसीसीआई उन्हें नया अनुबंध पेश कर सकता है.
भाषा इनपुट के साथ