11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: विश्व कप में शतकों की बारिश, मैच सिर्फ 10, शतक लगे 12

1975 से शुरू हुए विश्व कप मुकाबला, जो कि हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इस साल 2023 में खेले जा रहे मुकाबले में सबसे आधित शतक बल्लेबाजों ने जड़े हैं. 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 12 शतक अभी तक बन चुके हैं.

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप में खूब रन बरस रहे हैं. एक पारी में चार सौ से भी अधिक रन बने हैं, तो शतक के मामले में भी यह विश्व कप खास बन गया है. गुरुवार तक विश्व कप में खेले गये सिर्फ 10 मैचों में 12 शतक लग गये हैं. ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले वर्ष 1975, 1987, 1992, 2003, 2011 और 2015 विश्व कप के शुरुआती 10 मैचों में अधिकतम पांच शतक ही लगे थे.

श्रीलंका के खिलाफ ही लगे पांच शतक

विश्व कप के 13वें संस्करण में अब तक खेले गये दस मैचों सिर्फ श्रीलंका टीम के खिलाफ ही पांच शतक लगे हैं. वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो शतक लग चुके हैं. एक ही मैच में तीन शतक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने और दो शतक पाकिस्तान व श्रीलंका के बल्लेबाजों ने लगाये हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डी कॉक ने 2023 के विश्व कप के लगातार पहले दो मैचों में शतक जड़े हैं.

इस विश्व कप में लगें इतने शतक

  • 1975 – 05

  • 1979 -01

  • 1983 -02

  • 1987 -05

  • 1992 -05

  • 1996 -03

  • 1999 -00

  • 2003 -05

  • 2007 -04

  • 2011 -05

  • 2015 -05

  • 2019 -03

  • 2023 -12 ( वर्तमान में अभी खेल जारी है अभी अन्य कई शतक इसमें जोड़े जाएंगे.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें