12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy: ईशान किशन झारखंड बनाम राजस्थान मैच से भी गायब, जय शाह की चेतावनी का नहीं पड़ा कोई असर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रणजी ट्रॉफी के एक और मैच से चूक गए हैं. उनके नहीं खेलने का कारण स्पष्ट नहीं है. जबकि बीसीसीआई ने सभी को अनवार्य रूप से रणजी खेलने को कहा है.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. इसको लेकर बीसीसीआई काफी नाराज है. दो दिन पहले राजकोट में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सभी खिलाड़ियों को रणजी खेलना ही होगा, कोई बहाना नहीं चलेगा. उन्होंने ईशान किशन का नाम भी लिया और कहा कि वह निजी तौर पर खिलाड़ियों को इस बारे में लिखेंगे. लेकिन ईशान किशन राजस्थान और झारखंड के रणजी मुकाबले से भी गायब हैं. यह मैच शुक्रवार से जमशेदपुर में शुरू हुआ है. ईशान किस वजह से रणजी नहीं खेल रहे हैं, यह अब तक स्पष्ट नहीं है.

जय शाह ने कही यह बात
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नामकरण समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए जय शाह ने कहा कि रणजी ट्रॉफी के लिए कप्तान या कोच के बुलाने पर खिलाड़ी को अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना ही होगा. नखरे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. शाह ने इस बीच में ईशान किशन का नाम भी लिया. शाह ने कहा कि जहां तक ईशान किशन का सवाल है, वह युवा है. मैं विशेष रूप से उसके बारे में ही यह नहीं कर रहा हूं, यह सभी खिलाड़ियों पर समान रूप से लागू होगा.

चयनसमिति को मिलेगी खुली छूट
जय शाह ने कहा कि सभी केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है कि उनके लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना जरूरी है. मैं खुद भी खिलाड़ियों को इस बारे में लिखूंगा. अगर चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, कप्तान और कोच चाहते हैं कि आप रेड-बॉल क्रिकेट खेलें तो आपको खेलना होगा. नखरे नहीं चलेंगे. चयनसमिति के अध्यक्ष ने मुझे सुझाव दिए हैं और मैं उन्हें खुली छूट देने जा रहा है. उसके बाद वह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे.

झारखंड की रणजी टीम
विकाश विशाल, उत्कर्ष सिंह, कुमार सूरज, विराट सिंह (कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, शाहबाज नदीम, विकाश कुमार, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, नाजिम सिद्दीकी, आदित्य चंद्रेश सिंह, आर्यमन सेन, रौनक कुमार.

राजस्थान के खिलाफ झारखंड की प्लेइंग XI
नाजिम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, उत्कर्ष सिंह, विराट सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी (कप्तान), अनुकूल रॉय, शाहबाज नदीम, वरुण आरोन, सौरभ शेखर, आदित्य चंद्रेश सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें