Ranji Trophy: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने रोहतक में केरल के खिलाफ अपनी टीम के पांचवें राउंड के मुकाबले में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए. कंबोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10/49 का आंकड़ा पेश किया. अपने इस कारनामें से कंबोज टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. कंबोज से पहले बंगाल के प्रेमांशु चटर्जी (10/20) और राजस्थान के प्रदीप सुंदरम (10/78) के नाम यह रिकॉर्ड है.
Ranji Trophy: कंबोज ने जोगिंदर शर्मा को छोड़ा पीछे
अंशुल कंबोज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट चटका दिए थे. अब परफेक्ट 10 के लिए उन्हें तीसरे दिन दो विकेट की जरूरत थी, और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. उन्होंने केरल को 291 रन पर ऑलआउट कर दिया. रणजी ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से किसी गेंदबाज द्वारा किया गया पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जोगिंदर शर्मा का था. उन्होंने 2004/05 सीजन में विदर्भ के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे. कंबोज के 10 विकेट लेकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह कंबोज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला दस विकेट है.
1⃣ innings 🤝 1⃣0⃣ wickets 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
Historic Spell 🙌
3⃣0⃣.1⃣ overs
9⃣ maidens
4⃣9⃣ runs
1⃣0⃣ wickets 🔥
Watch 📽️ Haryana Pacer Anshul Kamboj's record-breaking spell in the 1st innings against Kerala 👌👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RcNP3NQJ2y
Champions Trophy: ICC की PCB को कड़ी फटकार, ट्रॉफी PoK भेजने पर लगाई रोक
IND vs SA: चौथे टी20I में ये 2 खिलाड़ी हैं डेब्यू के लिए तैयार, क्या सूर्यकुमार देंगे मौका
Ranji Trophy: कौन हैं अंशुल कंबोज
23 साल का यह खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में तब चर्चा में आया जब उसने 2024 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अब तक 19 मैचों में 24.14 की औसत से 57 विकेट लिए हैं. कंबोज का जन्म 6 दिसंबर 2000 को हरियाणा के कर्ण में हुआ था. वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. प्रथम श्रेणी करियर में उनके नाम 358 रन दर्ज हैं. कंबोज ने लिस्ट ए, प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट मिलाकर 97 विकेट लिए हैं. वह वर्तमान में हरियाणा के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मौजूदा सत्र में तीन मैचों में 17 विकेट लिए हैं. कंबोज हाल ही में संपन्न इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए का भी हिस्सा थे, जहां भारत सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहा था. कंबोज ने टूर्नामेंट में 4 विकेट लिए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन भी शामिल है.
Ranji Trophy: कंबोज ने इसी साल किया है आईपीएल डेब्यू
कंबोज इस साल शानदार फॉर्म में हैं और इंडिया सी का प्रतिनिधित्व करते हुए दलीप ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं. इस तेज गेंदबाज ने पांच पारियों में 16 विकेट लिए, जिसमें इंडिया बी के खिलाफ 8/69 का आंकड़ा भी शामिल है. कंबोज ने इस साल की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और तीन मैच खेले. उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए. कंबोज ने 2023-24 सीजन में हरियाणा की विजय हजारे ट्रॉफी जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए.