26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy: शानदार प्रदर्शन के बाद गरजे शार्दुल ठाकुर, टीम में शामिल न करने पर सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

Ranji Trophy: भारत के गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार को एमसीए मैदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शार्दूल को नजरअंदाज किया गया था. अब उन्होंने परफार्मेंस के बाद सेलेक्टर्स को आईना दिखाया है.

Ranji Trophy: भारत के गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने गुरुवार को एमसीए मैदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाजुक मौके पर फिफ्टी ठोककर मुंबई को शर्मनाक स्कोर से किसी तरह बचा लिया. अपनी जबरदस्त परफार्मेंस के बाद  अब उन्होंने अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को करारा संदेश दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शार्दुल को नजरअंदाज किया गया था, जहां भारत ने 1-3 से एक दशक बाद हार झेली थी. टीम में जगह नहीं मिलने पर ठाकुर ने कहा कि अगर खिलाड़ियों में “गुणवत्ता” है तो उन्हें चयन के लिए विचार किया जाना चाहिए.

मैं तो अपना प्रदर्शन कर रहा हूं, दूसरे को भी देखना चाहिए

पहले दिन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान लाल गेंद वाले क्रिकेट में अपने प्रदर्शन की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि दोनों ही “प्रतिकूल परिस्थितियों” में आए थे. उन्होंने पिछले सीजन में भी तमिलनाडु के खिलाफ शतक जड़ा था. उन्होंने कहा: “मैं अपनी क्वालिटी के बारे में क्या कह सकता हूँ? दूसरों को इसके बारे में बात करनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि अगर किसी में गुणवत्ता है, तो उसे और मौके दिए जाने चाहिए. मुझे मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद है. आसान परिस्थितियों में, हर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में आप कैसे प्रदर्शन करते हैं, यह मायने रखता है. मैं मुश्किल परिस्थितियों को एक चुनौती के रूप में देखता हूँ और हमेशा इस बारे में सोचता हूँ कि उस चुनौती से कैसे पार पाया जाए.” 

टेस्ट टीम में जगह न मिलने के अलावा, ठाकुर पिछले नवंबर में आईपीएल मेगा नीलामी में भी नहीं बिके. लेकिन उन्होंने माना कि इस झटके से आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “आपको अतीत में जो कुछ भी हुआ है उसे भूलना होगा; यह बदलने वाला नहीं है. वर्तमान में रहना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि आप निकट भविष्य में क्या कर सकते हैं.”

तमिलनाडु के खिलाफ शतक 

शार्दुल ठाकुर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. उनकी इस अर्धशतकीय पारी ने उनकी पिछले सीजन की याद दिला दी, जब उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक जड़ा था. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 105 गेंदों में 109 रन की पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाए, जिससे मुंबई ने सात विकेट पर 106 रन से वापसी करते हुए 378 रन बनाए और एक पारी और 70 रन से जीत दर्ज की थी.

ढेर हुए मुंबई के सूरमा 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की वापसी के साथ मुंबई की स्टार-स्टडेड लाइन-अप के बावजूद, पिछली बार चैंपियन घरेलू मैदान पर 47 रन ही 7 रन बनाकर लुढ़क गई. इससे बाद शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंदों पर 5 चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रनों की जुझारू पारी खेलकर मुंबई का स्कोर 120 पर पहुंचाया. मुंबई की पूरी टीम 33.2 ओवर में अपेक्षाकृत कम अनुभवी जम्मू कश्मीर के सामने केवल 120 पर ढेर हो गई. ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रमशः 4 और 3 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित का विकेट उमर मीर नजीर ने ही लिया. इनके अलावा श्रेयस अय्यर 11 रन तो कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन बनाकर आउट हो गए. जम्मू कश्मीर की ओर से युधवीर सिंह और उमर मीर नजीर ने 4-4 विकेट लिए.

जम्मू कश्मीर का प्रदर्शन 

मुंबई के बुरे प्रदर्शन के बाद जम्मू ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक देश के सिरमौर टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे. ओपनर शुभम खजूरिया (55 रन) और आबिद मुश्ताक के 44 रन की पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिए, जबकि सबसे सफल गेंदबाज मोहित अवस्थी ने 3 विकेट लिए. जम्मू के पास अब 54 रन की लीड हो गई है.

पहले दिन ढेर हुए सूरमा, Ranji Trophy के दूसरे सीजन में रोहित, ऋषभ और गिल का कैसा रहा प्रदर्शन?

वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, तलाक की अफवाह तेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें