16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जावेद मियांदाद ने कहा, ‘गाड़ी क्यों देख रहा है’, और रवि शास्त्री ने पाकिस्तान को हराकर जीत लिया Audi 100

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने 1985 में जीती ऑडी कार की तस्वीर शेयर की है. यह कार उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में मिली थी. भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था.

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी ऑडी100 की कुछ पुरानी यादें साझा की हैं. इस ऑडी कार को उन्होंने 1985 में क्रिकेट की विश्व चैंपियनशिप में भारत की प्रसिद्ध जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में जीता था. सुनील गावस्कर की अगुआई में टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया था.

रवि शास्त्री ने ऑडी 100 की तस्वीर साझा की

रवि शास्त्री ने इस ऑडी 100 कार की कुछ तस्वीरें साझा की हैं और ट्वीट किया कि यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है. यह टीम इंडिया की है. उस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में, शास्त्री ने हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पांच मैचों में 182 रन बनाए और आठ विकेट चटकाये. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, शास्त्री ने कमेंट्री के क्षेत्र में कदम रखा और भारत में एक प्रमुख आवाज बन गये. बाद में, वे टीम इंडिया के चीफ कोच भी रहे.

Also Read: रवि शास्त्री के इस कमेंट से निराश हुए आमिर खान, वीडियो शेयर कर बोले- शायद आपने लगान नहीं देखी होगी…
मैच के दौरान जावेद मियांदाद ने रवि शास्त्री पर की थी टिप्पणी

उस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुई थी. रवि शास्त्री विंटेज कार को प्रदर्शित करते हुए उस फाइनल के अंत में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद के साथ एक दिलचस्प बातचीत को याद किया. शास्त्री ने कहा कि मियांदाद ने ऑडी कार का जिक्र करके उन्हें स्लेज करने की कोशिश की थी. जब भारत को फाइनल जीतने के लिए 15-20 रनों की जरूरत थी.


मियांदाद की टिप्पणी पर शास्त्री ने किया पलटवार

शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि 1985 के बेन्सन एंड हेजेज टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के लिए हमें 15-20 रन और चाहिए थे. मैंने पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद द्वारा निर्धारित क्षेत्र की जांच करने के लिए स्क्वायर लेग पर एक नजर डाली. जावेद मियांदाद ने पलटकर कहा कि तू बार बार उथे क्या देक रहा है. (आप वहां बार-बार क्यों देख रहे हैं?) उन्होंने अपनी विशिष्ट लिस्प में कहा कि “गाड़ी को क्यों देख रहा है?” (आप कार को क्यों देख रहे हैं). वो नहीं मिलने वाली है तेरे को! (आप इसे प्राप्त नहीं करने जा रहे हैं!)

Also Read: IPL 2022: आंद्रे रसेल की तरह बेखौफ बल्लेबाजी करें ऋषभ पंत, रवि शास्त्री ने युवा विकेटकीपर को दी सलाह
पूरी टीम ने की ऑडी 100 की सवारी

शास्त्री ने अपने कॉलम में कहा कि यही वह समय था जब मैंने उस (ऑडी 100) पर एक नजर डाली, और उनसे कहा कि “जावेद, वह मेरी तरफ ही आ रही है! (यह मेरे पास आ रहा है!), और हुआ कुछ ऐसा ही. शास्त्री ने आगे याद किया कि किस प्रकार जब वे फाइनल मुकाबला जीत गये तो टीम के सभी खिलाड़ियों ने उस कार की सवारी की. कुछ लोग कार की बोनट पर बैठे हुए थे. वह क्षण लाजवाब था.


रवि शास्त्री के नाम है कई उपलब्धियां

रवि शास्त्री के चीफ कोच रहते टीम इंडिया ने 43 टेस्ट खेले, जिसमें से टीम ने 25 जीते और 13 हारे. शास्त्री एंड कंपनी का इंग्लैंड में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और सीरीज का फाइनल मैच इसी साल खेला जायेगा. शास्त्री के कार्यकाल में एक और उपलब्धि 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना भी है. शास्त्री जब चीफ कोच थे तब टीम इंडिया ने 76 वनडे और 65 टी-20 मैच खेले. मेन इन ब्लू 51 एकदिवसीय और 43 टी-20 आई जीतने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें