Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का वह फाइनल मुकाबला आज भी भारतीय फैंस को शूल की तरह चुभता है. पाकिस्तान ने उस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी थी और फिर भारतीय बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था. हार्दिक पांड्या उस फाइनल मुकाबले में एक मात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. पंड्या 43 गेंदों पर 76 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उनके साथी रवींद्र जडेजा के साथ थोड़ी सी गलतफहमी के कारण वह रन आउट हो गए. उस समय उनका गुस्सा देखने लायक था.
आउट होने के बाद गुस्से से लाल हो गए थे पांड्या
हार्दिक पांड्या ने आउट होते ही गुस्से से चिल्लाते हुए अपने पैर पटके. जितना गुस्सा हार्दिक को आया था, उससे कहीं ज्यादा गुस्से में भारतीय फैंस थे. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी. लोग जमकर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कोस रहे थे, जिनकी वजह से हार्दिक आउट हुए. हार्दिक के आउट होने के बाद जडेजा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 15 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें…
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट
ICC रैंकिंग में टॉप 25 से विराट हुए बाहर, जानें 2012 से 2025 तक कैसा रहा कोहली का सफर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे हार्दिक और जडेजा?
2018 में चोटिल होने के पहले हार्दिक लगभग हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी थी. एक बार फिर जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू कर रहा है तब हार्दिक और जडेजा के एक बार फिर एक्शन में आने की उम्मीद है. 2025 में इस वैश्विक टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है, जबकि भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. पाकिस्तान इस ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगा, वहीं भारत उस हार का बदला देने को बेताब होगा.
हार्दिक ने खेली थी 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी
2017 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 338 का विशाल स्कोर खड़ा किया. फखर जमाल ने शानदार शतक जड़ा और दूसरे सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने 59 रनों की पारी खेली. मोहम्मद हफीज ने 37 गेंद पर 57 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने एक्स्ट्रा के रूप में 25 रन दिए. जवाब में भारत 30.3 ओवर में 158 के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 रन हार्दिक ने ही बनाए.