15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोनी को ट्रोल करने पर रविंद्र जडेजा ने केकेआर को सुनाई खरी-खोटी, जड्डू की हाजिरजवाबी के कायल हुए फैन्स

आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को एक पुराने पोस्ट शेयर कर ट्रोल किया था. जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी ट्वीट से फ्रेंचाइजी की बोलती बंद कर दी.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी बेहतरीन एक्शन और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

जडेजा मैदान के अंदर हों या फिर मैदान के बाहर हमेशा कुछ अनोखा कर जाते हैं, जिसे देखकर फैन्स को काफी मजा आता है. इस समय भी सर रविंद्र जडेजा अपनी हाजिरजवाबी के कारण सुर्खियों में हैं.

Also Read: IPL 2022 Retention: केएल राहुल से पंजाब किंग्स नाराज, रविंद्र जडेजा के निलंबन को कराया याद

आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को एक पुराने पोस्ट शेयर कर ट्रोल किया था. जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी ट्वीट से फ्रेंचाइजी की बोलती बंद कर दी.

दरअसल केकेआर ने 6 साल पुरानी एक तस्वीर और एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की एक तस्वीर की तुलना करते हुए पोस्ट अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया. तस्वीर में धोनी बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं और केकेआर की पूरी टीम उनको घेर कर रखे हैं. गौतम गंभीर जब केकेआर के कप्तान थे, तो उन्होंने धोनी के खिलाफ खतरनाक फील्डिंग सजायी थी. उसी तरह एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन के खिलाड़ी उसी तरह की फील्डिंग सजाया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी एंडरसन को घेर कर खड़े थे.

ऑस्ट्रेलिया की घातक फील्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. उसी तस्वीर को लेकर केकेआर ने भी धोनी को टारगेट किया. केकेआर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, वो पल जब टेस्ट क्रिकेट का यादगार लम्हा असल में टी-20 के मास्टरस्ट्रोक की याद दिलाता है.

https://twitter.com/imjadeja/status/1480142226307047425

केकेआर के उसी ट्वीट का रविंद्र जडेजा ने करारा जवाब दिया. जडेजा ने जवाब देते हुए लिखा, ये मास्टरस्ट्रोक नही, महज शो ऑफ है. अब जडेजा के उस जवाब पर फैन्स काफी मजे ले रहे हैं. फैन्स जडेजा की हाजिरजवाबी के बेहद खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें