20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025 Auction: पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, चंद मिनटों में टूटा अय्यर का रिकॉर्ड

IPL 2025 Auction: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने चंद मिनटों में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा.

IPL 2025 Auction: पंत ने चंद मिनटों में तोड़ा अय्यर का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने चंद मिनटों में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 आईपीएल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. लेकिन कुछ ही देर में पंत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी.

अर्शदीप सिंह को पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा

इससे पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा.

आईपीएल इतिहास के 11 महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत – लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा.
श्रेयस अय्यर – पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
मिशेल स्टार्क – केकेआर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पैट कमिंस – सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 आईपीएल में 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
सैम कुरेन – पंजाब किंग्स ने 2023 आईपीएल में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
अर्शदीप सिंह – पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में 18 करोड़ रुपये में खरीदा.
कैमरून ग्रीन – मुंबई इंडियंस ने 2023 आईपीएल में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बेन स्टोक्स – चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 आईपीएल में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
क्रिस मॉरिस – राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
युवराज सिंह – दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
निकोलस पूरन -लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2023 आईपीएल में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें