टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अपने प्रदर्शन से पंत ने भारतीय टीम में सभी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है.
न्यूजीलैंड सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही. लेकिन पंत को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.
उन्हें टीम इंडिया में हमेशा महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में देखा गया है. इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. जब वो अपने शुरुआती दिनों में अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उस समय धोनी के साथ तुलना कर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
ऋषभ पंत ने भले ही अपना फॉर्म वापस पा लिया है, लेकिन उनकी कमजोरी क्या रही है, उसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने खुलासा किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा, ऋषभ पंत को अपनी फिटनेस पर फोकस करना होगा.
Also Read: मशहूर कोच तारक सिन्हा के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, सहवाग, ऋषभ पंत ने ऐसे किया याद
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ऋषभ पंत अभी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत कर ही रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाया भी है, लेकिन उन्हें अभी लंबा क्रिकेट खेलना है. बट ने कहा, उन्हें अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान देना होगा.
सलमान बट ने कहा, ऋषभ पंत का वजन काफी ज्यादा है, अगर फिटनेस पर ध्यान नहीं देंगे, तो उन्हें आगे चलकर काफी दिक्कते हो सकती है. सलमान बट ने कहा, वह सुपर टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें अपने फॉर्म को बड़े प्रदर्शन में बदलना होगा.