Ranji Trophy: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सूत्रों के अनुसार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का सामान और किट 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले राजकोट में दिल्ली टीम के होटल में पहुंच चुका है. वह रणजी में वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, पंत ने पांच मैचों और नौ पारियों में 28.33 की औसत और 59.02 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए. उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया. वह सीरीज में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. दिल्ली की टीम में विराट कोहली का भी नाम है, लेकिन अब तक उनके खेलने की पुष्टि नहीं हुई है.
सड़क दुर्घटना के बाद पंत ने की शानदार वापसी
पिछले साल 2022 के अंत में एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की. सितंबर में चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक बनाने वाले पंत ने 2023-25 के ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान 10 मैचों और 19 पारियों में 37.61 की औसत से 677 रन बनाए. इसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें…
शुभमन गिल और रोहित के बाद पंत भी रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार, कोहली का अता-पता नहीं
अब Virat को हुई यह समस्या, घरेलू क्रिकेट में खेलना फिर टला! BCCI के नियम से भी बच जाएंगे
आखिरी बार 2017-18 में पंत ने खेला था रणजी
ऋषभ ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में 2017/18 में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपना आखिरी मैच विदर्भ के खिलाफ इंदौर में फाइनल में खेला था. उन्होंने कप्तान के तौर पर दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाए थे. उन्होंने खिताबी मुकाबले की दो पारियों में 21 और 32 रन बनाए थे. उस टूर्नामेंट के सात मैचों में पंत ने नौ पारियों में 35.00 की औसत से 315 रन बनाए थे, जिसमें एकमात्र अर्धशतक और 99 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल था.
विराट के खेलने पर अब भी सस्पेंश
विराट की बात करें तो सूत्रों ने बताया कि विराट के राजकोट में 23 जनवरी से शुरू हो रहे ग्रुप डी में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन वह 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे मैच में टीम से जुड़ सकते हैं. विराट की उपलब्धता की खबर तब आई है जब भारतीय बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य बना दिया है. विराट का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चितांजनक फॉर्म में थे. उनकी काफी आलोचना हुई है.