Rohit Sharma: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा हाल के दिनों में बल्ले और कप्तानी दोनों से जूझते रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज गंवाने के साथ उनके बल्ला भी बिल्कुल खामोश रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से भी उन्होंने स्वयं को बाहर रखा, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी. हालांकि उन्होंने अपने संन्यास लेने से इनकार कर दिया. लेकिन 38 वर्षीय रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे तक खुद को भारतीय टीम का नेतृत्व करने की मांग की थी. उनके बाद टीम की कमान किसको सौंपी जाए इस पर चर्चा होने लगी है.
रोहित के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर अनिश्चितता है. उन्होंने पिछले साल अपने टी20 करियर को अलविदा कह दिया, लेकिन वनडे और टेस्ट में सक्रिय हैं. रोहित के भविष्य को लेकर संदेह के बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई टेस्ट प्रारूप में उनकी जगह कप्तानी के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को संभावित दावेदारों के रूप में देख रहा है. जसप्रीत बुमराह एक और बड़ा नाम है जो कप्तानी के विकल्प के रूप में उभर रहा है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी फिटनेस उनके दीर्घकालिक नेतृत्व महत्वाकांक्षाओं में बाधा बन सकती है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन गिल भी इस भूमिका के लिए उम्मीदवार हैं, लेकिन उनका फॉर्म बोर्ड को उस तरह का भरोसा नहीं दिलाता है, जैसा कि बोर्ड चाहता है. रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, “बुमराह के लंबी टेस्ट सीरीज़ या पूरा सीज़न पूरा करने की संभावना हमेशा संदेह में रहेगी. चयनकर्ता अधिक स्थिर विकल्प चाहते हैं। गिल को कप्तानी की संभावना के रूप में देखा गया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. ऋषभ पंत भी एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं और शायद यशस्वी जायसवाल जैसे किसी खिलाड़ी को इस भूमिका के लिए तैयार किया जा सकता है.”
भारतीय टीम 2025-27 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का साइकल जून 2025 से शुरू करेगी. 22 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट शृंखला शुरू होगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को कौन लीड करेगा, इसके लिए बीसीसीआई की तैयारियों पर नजर रहेगी.
रोहित 6 फरवरी से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वापसी करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ सितंबर में खेली गई आखिरी ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने पहले मैच से पहले उन्होंने नेट्स पर अभ्यास पर बखूबी ध्यान दिया. सूर्यकुमार ने टी20 में जबरदस्त सफलता दिलाई है, इस लिहाज से फॉर्म और कप्तानी का दबाव रोहित कैसे झेलते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
Video: बाज की नजर और चीते की छलांग! 40 साल के फाफ डुप्लेसी ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच, देखें वीडियो