Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 1-3 से गंवा दिया. इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह संघर्ष करती नजर आई. मध्यक्रम में ऋषभ से काफी उम्मीदें थीं, जैसा उन्होंने 2021 के दौरे पर जबरदस्त खेल दिखाया था. इस दौरे पर उन्होंने शुरुआत तो काफी ठीक की, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ा पाए. पांच मैचों की 9 पारियों में 255 रन बनाकर भारत की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वे अपना विकेट काफी बार गिफ्ट करते दिखे. इसी बात पर सुनील गावस्कर ने उन्हें स्टुपिड तक कह दिया था. लेकिन अब पंत को रविचंद्रन अश्विन का साथ मिला है. अश्विन ने कहा कि वह अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं, लेकिन वे अपनी क्षमता का सही आंकलन नहीं कर पा रहे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में ही तीसरे मैच के बाद संन्यास लेने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर ऋषभ पंत अपने आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने में सफल रहते हैं तो वह प्रत्येक मैच में शतक बना सकते हैं. अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की पंत की क्षमता की सराहना करते हुए अश्विन ने कहा कि उनके कई शॉट बहुत जोखिम वाले होते हैं जिसके कारण वह अपनी क्षमता का सही आकलन नहीं कर पाते हैं. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘हमें उसे ठीक से बताना होगा कि अगर उसे ठोस बल्लेबाजी करनी है या किसी इरादे के साथ बल्लेबाजी करनी है तो उसे क्या करना है. उसने बहुत सारे रन नहीं बनाए हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उसने रन नहीं बनाए हों. उसके पास अभी बहुत समय है.’’
रक्षात्मक खेल पर दें ध्यान
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ऋषभ पंत को अभी तक भी अपनी पूरी क्षमता का अहसास नहीं हुआ है. उसके पास सभी तरह के शॉट हैं – रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप, सब कुछ – लेकिन समस्या यह है कि ये सभी शॉट बहुत जोखिम वाले हैं. अगर वह अपने रक्षात्मक खेल पर भी ध्यान दे और 200 गेंद का सामना करें तो वह हर मैच में बड़ा स्कोर बना सकता है. ‘मुख्य मसला संतुलन बनाने का है. अगर वह ऐसा करने में सफल रहता है तो फिर प्रत्येक मैच में शतक बना सकता है. उसे बीच का रास्ता ढूंढना होगा.’’
सिडनी टेस्ट की पहली पारी की चर्चा नहीं हुई
पंत ने हाल ही में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मैच की पहली पारी में अपने रक्षात्मक खेल का शानदार नमूना पेश करते हुए 40 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. उन्होंने केवल 29 गेंद पर पंत ने 50 रन की पारी खेल दी थी. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 98 गेंदों में 40 रन और उसके बाद दूसरी पारी में 33 गेंदों में 61 रन बनाए.
अश्विन ने कहा, ‘‘पंत ने सिडनी टेस्ट में विपरीत अंदाज वाली दो पारियां खेली. उन्होंने पहली पारी में रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए जिसकी कोई चर्चा नहीं हुई. यह सही नहीं है.’’ ऑफ स्पिनर अश्विन ने कहा, ‘‘दूसरी पारी में, उन्होंने जोरदार अर्धशतक बनाया, जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली. हर कोई उस पहली पारी को भूल गया और दूसरी पारी के लिए उनकी प्रशंसा की.’’
मैंने उसे बहुत गेंदबाजी की लेकिन वह आउट नहीं हुआ
पंत की रक्षात्मक तकनीक के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा,‘‘हमें इस पर गौर करना चाहिए कि ऋषभ पंत शायद ही कभी रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हुए आउट हुआ हो. उसके पास विश्व क्रिकेट की सबसे अच्छी रक्षात्मक तकनीक में से एक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उसे नेट्स पर काफी गेंदबाजी की है, वह आउट नहीं हुआ. गेंद उसके बल्ले का किनारा लेकर नहीं जाती. वह एलबीडब्ल्यू नहीं होता. उसकी रक्षात्मक तकनीक बहुत अच्छी है और मैंने उसे यही बताने की कोशिश की है.’’
ICC रैंकिंग में हुए टॉप 25 से विराट हुए बाहर, जानें 2012 से 2025 तक कैसा रहा कोहली का सफर
हिंदी दिवस पर अश्विन ने किया भाषा का अपमान! दिया ऐसा बयान कि सोशल मीडिया पर मचा बवाल