22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा के पास केवल 5 महीने, पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी, कहा इसके बाद होगी मुश्किल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा 2024-25 टेस्ट सीजन में अपने बुरे फॉर्म के कारण काफी चर्चा में रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने कहा है कि रोहित के पास केवल 5 महीने काफी अहम होंगे.

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए टी20 विश्वकप के बाद का समय क्रिकेट के लिए बेहद खराब रहा है. उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार झेली. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीन स्वीप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दशक बाद 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. इसकी वजह से भारत लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से चूक गया. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी WTC के 2023-25 सीजन में अपने बल्ले से नाकाम रहे. जहां रोहित ने कंगारू धरती पर 7 से कम औसत से रन बनाए तो विराट ने केवल 23.75 की औसत रखी. इन दोनों के इस प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रोहित के लिए आने वाले 5 महीने काफी अहम होंगे.  

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने कहा है कि अगले कुछ महीने रोहित के भविष्य के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होंगे. लेकिन कप्तान के लिए मापदंड कोहली के लिए समान नहीं होंगे. दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “रोहित और विराट को एक साथ नहीं रखना चाहिए.” पहले भी भारतीय क्रिकेटरों का अलग ढंग से आंकलन किया जाता था. जब जहां सचिन (तेंदुलकर) और राहुल (द्रविड़) खेलते थे तब उनका भी व्यक्तिगत रूप से मूल्यांकन होता था. दासगुप्ता ने कहा, “रोहित के लिए अगले पांच महीने मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय सफेद गेंद क्रिकेट और आईपीएल के लिए महत्वपूर्ण होंगे. इन फॉर्मेंट में उनके प्रदर्शन का महत्व बहुत ज्यादा होगा. इसके अलावा, उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट फॉर्म, फिटनेस स्तर और चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन अहम होंगे. हालांकि अंतिम निर्णय चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा.”

रोहित ने खुद ही कही थी 5 महीने वाली बात

रोहित के नेतृत्व में मिली हार की वजह से उनकी कप्तानी के साथ उनका क्रिकेट भविष्य भी सवालों के घेरे में आ गया था. पूर्व क्रिकेटरों ने तो उनको संन्यास लेने की सलाह तक दे दी थी. इसके बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर भी कर दिया. हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट को पूरी तरह नकार दिया था. उन्होंने कहा कि अभी रन नहीं बन रहे तो क्या 5 महीने बाद भी नहीं बनेंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा आज

भारत को अब अगले 5 महीने पूरी तरह सफेद गेंदों के सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच खेलने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलनी है. इसके तुरंत बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी भी शुरू हो रही है. इसके लिए टीम का चुनाव आज 18 जनवरी को होना है. टीम में उनकी जगह पक्की लग रही है और वे एक बार फिर टीम की कमान उनके हाथ में होगी. रोहित आज ही चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं. रोहित सफेद गेंद के क्रिकेट में तीन दोहरे शतक के साथ सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. ऐसे में अपने बुरे फॉर्म को पीछे छोड़कर वे एकबार फिर अपना परचम लहराना चाहेंगे. 

Also Read: वेस्टइंडीज क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, गुडाकेश मोती ने इतिहास में दर्ज कराया अपना नाम


Also Read: कौन हैं सांसद प्रिया सरोज, जिनकी रिंकू सिंह से सगाई के चर्चे ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें