12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Rohit Sharma अपना आईपैड भूल सकते हैं, लेकिन रणनीति कभी नहीं भूलते’, पूर्व भारतीय कोच ने जमकर की तारीफ

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रोहित एक चतुर रणनीतिकार है और मैदान पर वह अपना कोई भी गेम प्लान नहीं भूलते हैं. हालांकि वह अपने सामान भले ही भूल जाते हों, लेकिन वह मैदान पर अपनी रणनीति कभी भी नहीं भूलते हैं.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने रोहित शर्मा को एक चतुर कप्तान बताया और कहा कि वह एक चतुर रणनीतिकार हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान राठौर ने रोहित के बेहद भुलक्कड़ होने की लोकप्रिय कहानी को शेयर किया और बताया कि मैदान पर रोहित कभी भी अपनी रणनीति नहीं भूलते. उन्होंने कहा कि हालांकि उनमें अपनी चीजों को गलत जगह रखने की आदत है, लेकिन जब गेमप्लान की बात आती है तो वे कभी गलती नहीं करते. इससे पहले, विराट कोहली ने कहा था कि रोहित विदेशी दौरों के दौरान अपना आईपैड और पासवर्ड भूल जाते हैं. प्रशंसकों और विशेषज्ञों के लिए यह एक लोकप्रिय मजाक बन गया है. राठौर ने कोहली की बात से सहमति जताई लेकिन रोहित पर अपना फैसला भी सुनाया.

विक्रम राठौर ने रोहित को बताया एक चतुर रणनीतिकार

विक्रम राठौर ने तरुवर कोहली के पॉडकास्ट पर कहा, “वह (रोहित शर्मा) भूल सकते हैं कि उन्होंने टॉस के समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला किया है या टीम बस में अपना फोन और आईपैड रखा है, लेकिन वह अपना गेमप्लान कभी नहीं भूलते. वह इसमें बहुत अच्छे हैं और एक बहुत ही चतुर रणनीतिकार हैं.” राठौर ने आगे कहा, “उनकी पहली खूबी यह है कि एक बल्लेबाज के तौर पर वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं. उनके पास हमेशा एक स्पष्ट गेम प्लान होता है.”

Pakistan को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले स्टार तेज गेंदबाज चोटिल

MS Dhoni, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण टीम में नहीं, दिनेश कार्तिक ने चुनी ऑल टाइम XI

राठौर ने रोहित को बताया खिलाड़ियों का कप्तान

राठौर ने कहा, “वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं. वह खिलाड़ियों के साथ बहुत अधिक जुड़े हुए हैं. मैंने पहले कभी ऐसा कप्तान नहीं देखा जो टीम मीटिंग और रणनीतियों में इतना अधिक शामिल हो. वह टीम की रणनीति पर बहुत समय बिताते हैं. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों की मीटिंग का हिस्सा होते हैं. वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर यह समझने की कोशिश करते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं. वह खिलाड़ियों के साथ बहुत अधिक समय बिताते हैं.”

मैदान पर रोहित लेते हैं कई अहम फैसले

राठौर ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के दौरान रोहित की कप्तानी के बारे में भी बात की और कहा कि उनके द्वारा लिए गए कुछ फैसले अपरंपरागत थे लेकिन जीत दिलाने में सफल रहे. उन्होंने कहा, “वह एक कप्तान के तौर पर रणनीति के मामले में बहुत अच्छे हैं. टी20 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने बुमराह का ओवर जल्दी खत्म कर दिया था. बहुत से लोगों ने उस फैसले पर सवाल उठाए होंगे, लेकिन उस फैसले ने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया, जहां आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. मैदान पर उनके रणनीतिक फैसले बिल्कुल सटीक होते हैं. बाहर बैठकर कोच के तौर पर भी यह आपको हैरान करता है. हम बाहर से कभी-कभी सोचते हैं कि वह क्या कर रहा है, लेकिन फिर आपको कुछ समय बाद पता चलता है कि उसने क्या किया है.”

Sports Tending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें