16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा ने फादर्स डे पर शेयर की शानदार तस्वीर, WTC फाइनल के बाद पत्नी और बेटी समायरा संग मना रहे छुट्टियां

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने पत्नी और बेटी समायरा के साथ छुट्टियों पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. फादर्स डे पर उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक दिया गया है. फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को पूरी दुनिया फादर्स डे मना रही है. इस मौके पर रोहित शर्मा ने भी अपनी बेटी समायरा शर्मा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है तस्वीर

रोहित शर्मा ने उन्होंने अपनी बेटी के साथ अपनी छुट्टी की जो तस्वीर शेयर की, उसे खूब पसंद किया जा रहा है. रोहित की अगुआई में भारत 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा, लेकिन ओवल में हुई शिखर भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार गया. इसके बाद भारतीय कप्तान अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ छुट्टी पर गये हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी छुट्टी से कई तस्वीरें साझा कीं और 18 जून को रोहित ने अपनी बेटी के लिए एक विशेष पोस्ट लिखी.

Also Read: WTC Final हारने के बाद पत्नी रितिका और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, फोटो वायरल
डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारा भारत

पिता-पुत्री की जोड़ी की एक तस्वीर साझा करते हुए, 36 वर्षीय ने लिखा, “हैप्पी फादर, आज और हर दिन.” रोहित शर्मा पर इस वक्त बेहतर प्रदर्शन का खासा दबाव होगा. उनकी कप्तानी पर भी खतरा मंडराने लगा है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में भी वह बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाये. भारत का अगला डब्ल्यूटीसी चक्र वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के साथ शुरू हो रहा है.

इसी साल भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन

कैरेबियाई दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली है. डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​चक्र पहले दो टेस्ट के साथ शुरू होगा, इसके बाद तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैच होंगे. इसके बाद टीम इंडिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. भारत को अगस्त-सितंबर में 50 ओवरों का एशिया कप खेलना है. इसके ठीक बाद अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप में भारत को इस बार खिताब की उम्मीद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें