26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित ने बताया शिखर धवन का मजेदार किस्सा, कैसे बांग्लादेश टूर के दौरान गाने लगे थे गाना

रोहित ने शिखर के बारे में में दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें वो बांग्लादेश टूर के दौरान मैदान पर गाना गाने लगे थे

बीसीसीआई ने नेट्स विद मयंक एपिसोड का की झलक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उन्होंने मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और रोहित शर्मा के वीडियो की एक झलक पेश की है. इस वीडियो में रोहित ने शिखर के बारे में में दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

रोहित ने 2015 के बंग्लादेश दौरे का जिक्र किया है जब शिखर धवन मैदान पर ही गाना गाने लग गए थे.

रोहित ने कहा कि 2015 में हम बंग्लादेश में खेल रहे थे. मैं फर्स्ट स्लिप पर खड़ा था और शिखर धवन तीसरे स्लिप पर खड़े थे. तभी अचानक शिखर धवन गाना गाने लगे. उस वक्त बल्लेबाज तमीम इकबाल थे. जबकि गेंदबाज गेंद फेंकने के लिए रनअप ले चुका था.

शिखर को बीच मैदान पर इस तरह गाना गाते सुनकर सभी खिलाड़ी हैरान हो गए और मैदान पर सभी हंसने लगे. तमीम इकबाल खुद भी हैरान हो गए थे. वो सोच में पड़ गए थे कि ये आवाजें कहां से आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हो सकता हूं कि मैं इस समय उस तरह का मजाकिया नहीं लग रहा हूूं, लेकिन जब यह मैदान पर हुआ तो हम सभी जोर जोर से हंसने लगे थे. इस घटना के जिक्र होने के बाद धवन खुद भी इस गाने को गाकर सुनाया.

बता दें कि शिखर धवन अपने मस्त मौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं, न सिर्फ मैदान पर बल्कि वो सोशल मीडिया पर भी अपने फनी वीडियो डालते रहते हैं. अभी हाल ही में शिखर धवन ने पठान के साथ अपनी लव स्टोरी कहानी शेयर की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह शिखर धवन को प्यार हुआ था. गौरतलब है कि धवन आज कल कोरोना वायरस के इस ब्रेक में फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत कर रहे हैं.

वो अपनी हर फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. क्रिकेट के मैदान पर गब्बर और रोहित की जोड़ी खूब जमती है. बता दें कि धवन और रोहित 2013 से लेकर 2020 तक 107 पारियों में भारत के लिए ओपनिंग की है जिसमें उन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने 45 से ज्यादा की औसत से 4802 रन बनाए हैं. जिसमें 16 बार इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें