16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SA vs WI: निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दर्ज की रोमांचक जीत, 2-1 से टी20 सीरीज पर किया कब्जा

South Africa vs West Indies 3rd T20I: मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते 7 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया.

South Africa vs West Indies: मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन बनाएं. कैरिबियाई टीम की ओऱ से शेफर्ड ने ताबड़तोड़ 44 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने भी तेज बल्लेबाजी की हालांकि वह जीत से 7 रन दूर रह गई और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन ही बना सकी.

7 रन से वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया मुकाबला

वेस्टइंडीज द्वारा मिले 221 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि इस मुकाबले में अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके और 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि डिकॉक के आउट होने के बाद रिली रोसो और रीजा के बीच शानदार 80 रनों की साझेदारी हुई मैच में इस वक्त ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी टीम दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले को भी अपने नाम करेगी.

आखिरी 2 ओवर में रोमांच सिर चढ़कर पार

इस मुकाबले के अंतिम 2 ओवर काफी रोमांचक रहे. अफ्रीकी टीम को 35 रनों की जरुरत थी. तभी सेट और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रीजा 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. उनके विकेट अफ्रीकी टीम के हार का मुख्य कारण रही. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे. कप्तान एडन मार्करम क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि वह आखिरी ओवर 18 रन ही बना सकें और दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत से 7 रन दूर रह गई. वहीं इस जीत के बाद वेस्टइंडीज टीम ने यह टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें