सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को फिर से पुराने दिन दिखा दिये. उन्होंने ऑस्टेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर एक शानदार चौका लगाया. इस शॉट के बाद स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह मौका था रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का. इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने ब्रेट ली की गेंद पर यह शॉट खेला.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी. बता दें कि पिछले सीजन में भी इंडिया लीजेंड्स ने ही यह खिताब जीता था. हालांकि सचिन 11 गेंद पर 10 रन ही बना सके.
Also Read: Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की पहल, 55 आदिवासी बच्चों ने पहली बार स्टेडियम में देखा मैच
इंडिया लीजेंड्स के लिए जीत की इबारत नमन ओझा ने लिखी. सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये नमन ओझा ने 62 गेंद पर 90 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में में सात चौके और पांच छक्के लगाये. इसके बाद इरफान पठान ने 12 गेंद पर तूफानी 37 रन बनाये. पठान ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये. युवराज सिंह 15 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए.
Sachin punching it 🆚 Binga 😎🔥
Kuch yaad aya, Paltan? 08' 👀#OneFamily @sachin_rt @BrettLee_58pic.twitter.com/zyORi8Ms6f
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 29, 2022
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर इंडिया लीजेंड्स फाइनल में पहुंच गयी है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला रायपुर में खेला जायेगा. रायपुर में ही फाइनल मुकाबला एक अक्टूबर को खेला जायेगा. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाये. इंडिया लीजेंड्स ने 19.2 ओवर में ही 175 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया.