19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारा के आलोचकों पर भड़के सचिन तेंदुलकर, कहा- गेंद को हिट करने से ही कोई बेस्ट क्रिकेटर नहीं बनता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) से पहले महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Bharat Ratna Sachin Tendulkar) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जमकर तारीफ की है. साथ ही पुजारा के आलोचकों पर गुस्सा भी दिखाया. सचिन ने पुजारा को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया और कहा, पुजारा जिस तकनिक के साथ बल्लेबाजी करते हैं, टीम इंडिया की सफलता के लिए बहुत जरूरी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship) से पहले महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Bharat Ratna Sachin Tendulkar) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जमकर तारीफ की है. साथ ही पुजारा के आलोचकों पर गुस्सा भी दिखाया. सचिन ने पुजारा को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया और कहा, पुजारा जिस तकनिक के साथ बल्लेबाजी करते हैं, टीम इंडिया की सफलता के लिए बहुत जरूरी है.

दरअसल कई मैचों में बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद पुजारा अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहते हैं. उन्हें बेहद स्लो बल्लेबाज कहा जाता है. सचिन ने कहा, पुजारा को लेकर इस तरह का नजरिया रखना गलत है. उन्होंने कहा, पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अब तक जो किया है, उसके लिए उनकी सराहना किया जाना चाहिए.

सचिन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज करने के लिए टीम में अलग-अलग कौशल के खिलाड़ियों की जरूरत होती है. उन्होंने हाथों की पांच ऊंगलियों का उदाहरण दिया और कहा, हाथों की ऊंगली बराबर नहीं होती. पुजारा की आलोवना करने वालों पर गुस्सा दिखाते हुए सचिन ने कहा, मुझे नहीं लगता, जितना पुजारा ने शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया है, उनके आलोचक अपने करियर में कर पाये होंगे.

Also Read: WTC Final : 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल बाहर, देखें किसे मिली जगह

सचिन का मानना है कि टी20 क्रिकेट ने लोगों का नजरिया ही बदल दिया है. लोग अब केवल चौके-छक्के देखना चाहते है. आज के समय में वही खिलाड़ी बेस्ट माना जाता है, जो गेंद पर सीमारेखा के बाहर पहुंचा दे. सचिन ने कहा, जरूरी नहीं कि जो खिलाड़ी लंबे-लंबे शॉट मारता है, वो अच्छा टेस्ट क्रिकेटर हो.

सचिन ने कहा भारत के पास आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले बहुत सारे खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं, जो स्ट्राइक को तेजी से बढ़ाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन जब विरोधी टीम को थकाने की बात आती है तो वहां आपको अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए योजना और दूरदर्शिता की जरूरत होती है, उसके लिए आपको एक चेतेश्वर की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें