22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samit Dravid: टीम इंडिया को बहुत जल्द मिलेगा दूसरा ‘दीवार’, समित द्रविड़ की भारतीय टीम में एंट्री

Samit Dravid: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट का 'दीवार' कहा जाता था. उनके रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में उनके जैसा खिलाड़ी नहीं आया, जो टीम को मुश्किल दौर से बाहर निकाल पाए. लेकिन टीम इंडिया को बहुत जल्द दूसरा 'दीवार' मिलने वाला है. तो आइये उस युवा खिलाड़ी के बारे में जानें.

Samit Dravid: भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. समित ने इस साल के शुरू में कूच बेहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को पहली बार चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में 362 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट लिए थे. इनमें मुंबई के खिलाफ फाइनल में लिए गए दो विकेट भी शामिल हैं.

समित द्रविड़ हैं ऑलराउंडर

राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. राइट हैंड बल्लेबाजी करते हैं, तो दाहिने हाथ से मध्यमक्रम गेंदबाजी भी करते हैं. उनका बैटिंग एक्शन अपने पिता राहुल द्रविड़ से बहुत मिलता है. लेंबे-लंबे शॉट लगाने में समित माहिर हैं. ऑलराउंडर समित वर्तमान में बेंगलुरु में चल रही केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में समित अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने सात पारियों में 82 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 33 रन है. उन्हें अभी तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल ऐसा है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे शृंखला 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में होगी जिसमें भारतीय टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान करेंगे. इसके बाद इन दोनों टीम के बीच चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 30 सितंबर से जबकि दूसरा मैच सात अक्टूबर से शुरू होगा. इन दोनों मैच में भारतीय टीम की कप्तानी मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन करेंगे.

एकदिवसीय शृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम

रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.

चार दिवसीय मैचों की शृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम

वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

जय शाह बने आईसीसी के नये चेयरमैन, 1 दिसंबर को संभालेंगे अपना पद, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें