27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 1st Test: सरफराज का शतक, पंत का पचासा, क्या टीम इंडिया कर सकती है वापसी?

IND vs NZ: पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारत ने दूसरी पारी में वापसी की है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन सरफराज ने शतक जड़ा. कल दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकनान पर 231 रन बनाये थे.

IND vs NZ: भारत ने कल की अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए पहले सेशन में 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. कल दिन की आखिरी गेंद पर विराट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से कैच आउट हो गए थे. विराट ने 2023 के बाद अपना पहला अर्द्धशतक पूरा किया. विराट 70 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स का शिकार बने. कप्तान रोहित ने भी कल अपना अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन गेंद को रक्षात्मक तरीके से रोकने के चक्कर में प्लेड ऑन हो गए. गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स से जा टकराई.

आज पंत और सरफराज ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. संभल कर खेलते हुए सरफराज ने कल की अपनी अर्द्धशतकीय पारी को आज शतक में तब्दील किया. सरफराज ने 110 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. सरफराज का अपना पहला शतक भारत के लिए एक नाजुक मौके पर आया है. भारत न्यूजीलैंड से 356 रन पीछे था. वहीं पंत ने भी सरफराज का भरपूर साथ दिया. पंत भी चोट के बावजूद मैदान पर डटे हुए हैं और अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं.

 

सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों इंग्लैंड के खिलाफ हैं. तीन टेस्ट मैचों में सरफराज ने 79.36 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

ताजा समाचार तक भारत 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना चुका है और अभी बारिश ने फिर से खलल डाल दिया है. बारिश के कारण खेल रुका हुआ है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें