16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC: स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन ने जमाया टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे लंबा छक्का

रिची बेरिंगटन ने अपनी तूफानी पारी में 70 रन बनाये और अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत भी दिलायी. रिची के अर्धशतक के बाद जोश डेवी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 17 रन से हराया.

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज रिची बेरिंगटन ने टी20 विश्व कप 2021 का अब तक का सबसे लंबा छक्का जमाया है. राउंड 1 के ग्रुप बी में मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में 7वें ओवर की चौथी गेंद पर बेरिंगटन ने 97 मीटर लंबा छक्का जड़ा.

रिची बेरिंगटन ने अपनी तूफानी पारी में 70 रन बनाये और अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत भी दिलायी. रिची के अर्धशतक के बाद जोश डेवी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 17 रन से हराया.

Also Read: जब यूनिवर्स बॉस से मिले ‘कैप्टन कूल’ धोनी, T20 World Cup में दिखा अनोखा नजारा

स्कॉटलैंड का वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी जीत था. इसके साथ ही स्कॉटलैंड ने सुपर 12 में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिया है.

Also Read: Ind vs Pak T20 WC: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वायरल हो रहे मजेदार मीम्स, देखकर हंसी नहीं रोक पायेंगे आप

पीएनजी की टीम स्कॉटलैंड के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोर्मन वानुआ (47 रन, 37 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और किपलिन डोरिगा (18) के बीच सातवें विकेट की 53 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई.

कप्तान असद वला (18) और सेसे बाउ (24) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. स्कॉटलैंड की ओर से डेवी ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए। मार्क वाट, ब्रेड व्हील, एलेस्डेयर इवान्स और क्रिस ग्रीव्स ने एक-एक विकेट हासिल किया.

स्कॉटलैंड ने बेरिंगटन (70) और मैथ्यू क्रॉस (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की मदद से नौ विकेट पर 165 रन रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.

बेरिंगटन ने 49 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे जबकि क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और इतने ही छक्के जड़े. अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह रन से हराने वाले स्कॉटलैंड ने अपने दोनों मैच जीतकर सुपर 12 चरण में जगह बनाने का दावा मजबूत कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें