टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ब्रेक लेना काफी पहंगा पड़ गया. अब उनकी टीम में वापसी की राह कठिन दिखाई पड़ रही है. यहां तक कि चयनसमिति ने कोना भरत और जितेश शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह दे दी, लेकिन किशन के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई. चयन के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किशन को घरेलू सीरीज में खेलना चाहिए. हालांकि किशन रणजी में अब तक झारखंड टीम से नहीं जुड़े हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार आकाश चोपड़ा को लगता है कि किशन के नाम पर तब तक विचार नहीं किया जाएग, जबतक वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं.
राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को दी थी सलाह
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को एक स्पष्ट संदेश दिया और कहा कि उन्हें फिर से चयन के लिए विचार करने के लिए किसी न किसी रूप में क्रिकेट खेलना शुरू कर देना चाहिए. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि किशन इस समय रिलायंस स्टेडियम में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा इस बात से चिंतित हैं कि इशान के मामले में विकास की कमी है.
Also Read: ईशान किशन की कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? राहुल द्रविड़ ने रख दी ऐसी शर्त
आकाश चोपड़ा ने किशन के बारे में कही यह बात
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में चोपड़ा उम्मीद कर रहे हैं कि किशन के साथ सब कुछ ठीक है. क्योंकि उन्होंने मानसिक थकान के कारण ब्रेक मांगा था. उन्होंने कहा, ‘ईशान किशन ने ब्रेक के लिए अनुरोध किए हुए काफी समय हो गया है. उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. वह लंबे ब्रेक पर हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी नहीं खेला है. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह अच्छा है, वह ठीक है.’
किशन को खेलनी चाहिए रणजी ट्रॉफी
चोपड़ा को लगता कि जब तक किशन पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू नहीं कर देते उनकी टीम में वापसी होगी. चाहे वह रणजी ट्रॉफी खेलें या कोई अन्य टूर्नामेंट. आकाश ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद ही उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा. अगर वह कुछ समय के लिए नहीं खेलेंगे, तो भारतीय टीम उन पर विचार नहीं करेगी. भले ही केएस भरत खेलें या नहीं.’
Also Read: KBC 15: अमिताभ बच्चन से ईशान किशन ने पूछ दिया ऐसा सवाल… बिग बी बोले- मैं दोनों हाथों से…
विराट और किशन में काफी अंतर
उन्होंने कहा कि ध्रुव जुरेल को मौका मिलता है या नहीं या जगदीसन जैसा कोई व्यक्ति आता है. आप कभी नहीं जानते. लेकिन भारत इशान की ओर तब तक नहीं जाएगा जब तक वह फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू नहीं कर देता. उन्होंने आगे कहा कि मुझसे यह न पूछें कि विराट कोहली लौटने से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हैं. विराट कोहली और इशान किशन के बीच काफी अंतर है. उस बहस में न जाएं तो अच्छा रहेगा.