वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है. अबतक 28 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. भारतीय टीम अपने सारे पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है, तो 6 मैच में 5 जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर बनी हुई है. लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान, गत चैंपियन इंग्लैंड सहित 5 टीमों के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा लगभग बंद हो चुका है.
इंग्लैंड और बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
28 मुकाबले खेले जाने के बाद प्वाइंट्स टेबल की जो स्थिति है, उसके अनुसार इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाना लगभग मुश्किल है. इस समय इंग्लैंड की टीम 5 मैचों में केवल एक जीत के बाद दो अंक लेकर 10वें नंबर पर मौजूद है, तो बांग्लादेश की टीम 6 मैचों में एक जीत के बाद दो अंक लेकर 9वें स्थान पर पहुंच गई है. बांग्लादेश को टूर्नामेंट में अब केवल 3 मैच खेलने हैं, जबकि इंग्लैंड को चार मैच. दोनों टीम अगर बाकी के अपने सारे मैच जीत भी लेती है, तो उसका सेमीफाइनल में प्रवेश करना मुश्किल है.
पाकिस्तान के लिए भी सेमीफाइनल की राह आसान नहीं
लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम का भी सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान 6 मैच खेलकर केवल दो में जीत दर्ज कर पाया है. उसे और 3 मैच खेलने हैं. अगर बाकी के सभी मैच पाकिस्तान जीत भी लेता है, तो उसके 10 अंक होंगे. वैसे में टॉप चार पर जगह बनाने के लिए उसे नेट रन रेट ओर दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.
नीदरलैंड और अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं आगे की राह
नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीमों के लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं है. हालांकि दोनों टीमों ने अपने प्रदर्शन से काफी हैरान किया है. अफगानिस्तान ने जहां इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया, तो नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर तहलका मचा दिया. दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं. हालांकि अफगानिस्तान को और 4 मैच खेलना है, तो नीदरलैंड को तीन मैच और खेलना है. सभी मैच जीतने के बाद भी दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं है. श्रीलंका के भी 4 अंक हैं और उसे चार मैच और खेलने हैं. उसके लिए भी सेमीफाइनल का सफर आसान नहीं है.
इन टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय
अबतक खेले गए मुकाबलों के आधार पर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टॉप चार में रहते हुए सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर जाएंगीं.