Shikhar Dhawan On MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑपनर शिखर धवन ने ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. ‘गब्बर’ ने बताया कि धोनी और विराट कोहली में कौन सबसे बेहतर कप्तान साबित हुए. अपने करियर में धोनी और कोहली की कप्तानी में खेल चुके धवन ने बताया, “धोनी काफी शांत खिलाड़ी थे. मैच से पहले और बाद में भी धोनी काफी रेलैक्स रहते थे.” एएनआई के साथ बातचीत में धवन ने बताया, “धोनी भाई की प्रेजेंस बहुत स्ट्रांग थी. जब मैं उनके अंडर खेला, तब तक तो वो काफी अनुभवी कप्तान बन चुके थे.”
धोनी को मालूम था, कैसे टीम चलती है, खिलाड़ी कैसे तैयार होते हैं
धवन ने एएनआई से खास बातचीत में कहा, “विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग का अपना-अपना स्वभाव है. धोनी बहुत शांत स्वभाव के हैं. वे ज्यादा बात नहीं करते थे. वे मीटिंग के दौरान बात करते थे. मैच से पहले भी हर कप्तान बात करता है. वे बहुत शांत स्वभाव के हैं. मैच के बाद भी वे ज्यादा बात नहीं करते थे. इसलिए धोनी भाई की मौजूदगी बहुत मजबूत थी. उन्हें पता था कि टीम कैसे चलती है और खिलाड़ी कैसे तैयार होते हैं.”
खिलाड़ियों को डराने के लिए धोनी की आंखें ही काफी थी : धवन
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, “महेंद्र सिंह धोनी कैप्टन कुल थे, लेकिन उनकी आंखें ही खिलाड़ियों को डराने के लिए काफी थीं.” धोनी के गुस्से को लेकर पूछ गए सवाल पर धवन ने कहा, “धोनी भाई ने कभी किसी खिलाड़ी पर गुस्सा नहीं दिखाया. मैंने उन्हें कभी चिल्लाते नहीं देखा. यही उनकी ताकत थी. वह बिल्कुल अद्भुत हैं. लेकिन जब आप उनकी आंखों को देखते हैं, तो आप डर जाते हैं.”
यह भी पढ़ें: खतरे में बाबर का ताज, बस एक पंजे से दूर शुभमन गिल, गद्दी से हटाकर बनेंगे किंग
विराट कोहली को लेकर धवन ने क्या दिया बयान
धोनी की कप्तानी के साथ-साथ धवन ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा, “धोनी के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया को काफी आगे बढ़ाया. उन्होंने फिटनेस को लेकर कल्चर चेंज किया. टीम को आक्रामक और जुझारू बनाया. विराट बहुत फिट खिलाड़ी हैं. उनमें एक अलग ऊर्जा है. इसलिए टीम में फिटनेस को लेकर अलग कल्चर आई. आपको फिट रहना ही होगा, हमारा यो-यो टेस्ट हुआ. कप्तान के तौर पर भी कोहली परिपक्व होते रहे.”
धोनी की कप्तानी में भारत ने 178 मुकाबले जीते
एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने सभी प्रारूपों में 332 मैच खेले, जिसमें 178 जीते, 120 हारे और 15 ड्रॉ रहे. धोनी ने भारत को 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई. वहीं विराट कोहली ने 213 मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें 135 जीते, 60 हारे और 11 ड्रॉ रहे.