14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, श्रेयस अय्यर ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस

Shreyas Iyer: भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है. उनका नेट में प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shreyas Iyer Injury Update: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. अपनी बैक इंजरी से परेशान श्रेयस अब रिकवरी और वापसी की राह पर दिख रहे हैं. बता दें कि अय्यर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट आई थी, जिसके बाद वह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल नहीं खेल पाए थे. उनकी चोट के बाद सर्जरी भी हुई थी. हालांकि अय्यर अब वापसी करने के लिए तैयार लग रहे है. उनका नेट में प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रेयस अय्यर ने शुरू की प्रैक्टिस

आपको बता दें कि भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है. इस वक्त में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ऐसे में अय्यर की वापसी मेन इन ब्लू के लिए बड़ा राहत साबित हो सकती है. भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप भी खेलना है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में अय्यर का टीम में वापस आ पाना संभव नहीं दिख रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी वापसी की प्रबल संभावना है. फुल फिटनेस हासिल कर लेने के बाद अय्यर जाहिर तौर पर वर्ल्ड कप की रेस में शामिल होंगे. हालांकि अभी अय्यर कि फिटनेस और वापसी को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

चोट की वजह से नहीं हुआ वेस्टइंडीज के खिलाफ सिलेक्शन

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर मैच फिटनेस के लिए फिट नहीं थे, जिसके वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है. हालांकि अब एशिया कप 2023 में उनके खेलने पर भी संदेह हैं. हालांकि भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड तक अय्यर पूरी तरह फिट हो जाएंगे. वर्ल्ड कप को देखते हुए अय्यर नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिट होने के लिए रिहैब कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने फैंस को संदेश दे दिया है कि वो जल्द ही मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. 2017 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

Also Read: IND vs WI Playing 11: यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें