20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, PHOTOS

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के रिकॉर्ड शतक ओर 200 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 411 रनों का लक्ष्य दिया है. सभी टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया.

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 14

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शानदार शतकीय पारी और इससे पहले शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 410 रन बनाए. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड को वर्ल्ड कप का यह आखिरी लीग मुकाबला जीतने के लिए 411 रन बनाने होंगे.

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 15

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़ा.

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 16

गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. उन्होंने भी अपने तेवर दिखाए और 51 रनों की यादगार पारी खेली. रोहित शर्मा और कोहली अपना-अपना अर्धशतक जड़कर आउट हुए, तब श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 200 रनों की साझेदारी की.

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 17

श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद पर नाबाद 128 रन बनाए, जबकि बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में केएल राहले 64 गेंद पर 102 रन बनाकर आउट हुए. राहुल भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए.

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 18

विश्व कप में भारत के लिए चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

208 – श्रेयस अय्यर और केएल राहुल बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु, 2023*

196* – एमएस धोनी और सुरेश रैना बनाम ZIM, ऑकलैंड, 2015

165 – विराट कोहली और केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2023*

142 – विनोद कांबली और सिद्धू बनाम जिमबाब्वे, कानपुर, 1996

141 – ए जड़ेजा और रोबिन सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1999

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 19

एकदिवसीय विश्व कप में टीम का सर्वोच्च स्कोर

428/5 – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023

417/6 – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, पर्थ 2015

413/5 – भारत बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007

411/4 – एसए बनाम आयरलैंड, कैनबरा 2015

410/4 – भारत बनाम नीदरलैंउ, बेंगलुरु, 2023*

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 20

विश्व कप में भारत के लिए एक टीम पारी में सर्वाधिक छक्के

18 बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007

16 बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु, 2023*

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 21

विश्व कप की एक पारी में दिए गए सर्वाधिक रन

115 – बास डी लीडे बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2023

110 – राशिद खान बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2019

107 – लोगान वैन बीक बनाम भारत, बेंगलुरु, आज*

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 22

एक विश्व कप संस्करण में भारत द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

2023 विश्व कप में 20*

2019 विश्व कप में 19

2011 विश्व कप में 18

2003 विश्व कप में 17

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 23

एक वनडे पारी में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले व्यक्ति

5 – PAK बनाम ZIM, कराची, 2008

5 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जयपुर, 2013

5 – AUS बनाम IND, सिडनी, 2020

5 – IND vs NED, बेंगलुरु, 2023*

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 24

वनडे विश्व कप में भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर

145 – राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, 1999

102 – केएल राहुल बनाम नीदरलैंड, 2023*

97* – केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023

91* – एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, 2011

85* – एमएस धोनी बनाम जिम्बाब्वे, 2015

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 25

एकदिवसीय विश्व कप में अधिकांश गेंदबाज 80+ रन दे रहे हैं

4 – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2023

3 – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2015

3 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023

3 – नीदरलैंड बनाम भारत, बेंगलुरु, आज*

Undefined
श्रेयस और राहुल के शतक से टीम इंडिया ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, बनें कई रिकॉर्ड, photos 26

विश्व कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक

62 – केएल राहुल बनाम नीदरलैंड, 2023*

63 – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, 2023

81 – वीरेंद्र सहवाग बनाम बरमूडा, 2007

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें