भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया. दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई में ये मुकाबला जोहांसबर्ग में खेला गया. भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं. जहां वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अन्य तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी. खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन जिस प्रकार से शुभमन गिल आउट हुए, ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, शुभमन गिल को केशव महाराज ने LBW आउट किया. केशव महाराज की गेंद पर अंपायर ने शुभमन गिल को आउट करार दिया. इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जयसवाल से रिव्यू के लिए बात की, लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया.
शुभमन गिल के मैदान से बाहर जाने के बाद सामने आई रिप्ले में असली सच सामने आया. गेंद शुभमन गिल के पैरों में लगकर बाहर जा रही थी. यदि की शुभमन गिल नॉट आउट थे. यदि शुभमन रिव्यू की ओर रुख करते तो अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि शुभमन गिल को रिव्यू के लिए जाना चाहिए था. लेकिन उन्होंने रिव्यू नहीं लिया, जिसके बाद उन्हें पवेलियन का रुख करना पड़ा.
बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बैखोफ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. सूर्यकुमार यदाव ने बल्लेबाजी के दौरान 56 गेंदों में आठ छक्के और सात चौके की मदद से 100 जड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 का आंकड़ा भी पार ना कर सकी. दक्षिण अफ्रीका के सारे बल्लेबाज 95 रन पर सिमट गए. गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पंजा खोला. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए. भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले को 106 रनों से जीत लिया और सीरीज में बराबरी कर ली.
Captain @surya_14kumar is adjudged Player of the Series 🙌
His fine form in T20I continues 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/82wXsLvamZ
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह इस साल टी20 फॉर्मेट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए हैं. सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या ने 56 रन की पारी खेली. तीसरे मुकाबले में सूर्या ने शतकीय पारी खेलकर टीम को बेहतरीन लक्ष्य तक पहुंचाया. सूर्या के अलावा रिंकू सिंह ने भी पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन बनाए. गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शीर्ष पर हैं.
For his captain knock, @surya_14kumar receives the Player of the Match award 👏#TeamIndia won by 106 runs and levelled the series 1-1
Scorecard ▶️ https://t.co/NYt49KwF6j#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/iKctocW6tu
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया. कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पिच पर जूझते नजर आए. गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए.