भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बाद अब भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले डेंगू की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद उन्हें कमेंट्री बॉक्स टीम का हिस्सा नहीं रखा गया है. भारत अपना अगला मैच 14 अक्टूबर को अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ खेलने उतरेगी. तबीयत बिगड़ने की वजह से 14 तारीख को हर्षा भोगले कमेंटेटर नहीं करेंगे. हर्षा भोगले ने इस बात की जानकारी एक्स पर ट्वीट करते हुए दिया. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, मैं 14 तारीख को खेले जाने वाले मुकाबले में शामिल नहीं हो पाने से काफी निराश हूं. मुझे डेंगू है और इसके परिणामस्वरूप होने वाली कमजोरी और कम हुई रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण मेरा वहां आना असंभव हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मैं 19 तारीख को खेले जाने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के लिए समय पर वापस आऊंगा.
I am disappointed at having to miss out on #IndiavsPak on the 14th. But I have dengue and the resultant weakness, and lowered immunity, will make it impossible. I am hoping to be back in time for the game on the 19th. My colleagues, and the broadcast crew, have been very helpful…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 12, 2023
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि गिल का प्लेटलेट काउंट कम है. इसी वजह से वे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली नहीं गए. वे सीधे अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. अगर वो फिट नजर आए तो उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.
क्रिकबज की खबर के मुताबिक शुभमन गिल बुधवार की रात चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे हैं. लेकिन उनके भारत-पाकिस्तान मैच में खेलने को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. अगर गिल पूरी तरह से फिट नजर आए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला था. इस वजह से गिल भी चेन्नई में ही थे. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें चेन्नई में ही रुकने का सलाह दिया गया और उन्हें अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच के लिए नई दिल्ली नहीं लाया गया था.