Shubman Gill: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान अपने लगातार अर्धशतकों के बाद पाकिस्तान के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ने से सिर्फ पांच रेटिंग अंक दूर हैं. आजम ने कार्यवाही के शीर्ष पर मामूली बढ़त बनाए रखी है, लेकिन भारत के दो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अच्छे प्रयासों के बाद उनके करीब पहुंच रहे हैं. Shubman Gill reaches close to dethroning Babar in ICC ODI Men’s Rankings.
गिल (781 रेटिंग) ने नवीनतम वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए एक स्थान का फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार अर्धशतकों के बाद बाबर (786 रेटिंग) से सिर्फ पांच रेटिंग अंक पीछे हैं, जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (773 रेटिंग) आईसीसी के अनुसार कटक में अपने शानदार शतक के बाद तीसरे स्थान पर बैठे. पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज से 13 रेटिंग अंक पीछे हैं.
![खतरे में बाबर का ताज, बस एक पंजे से दूर शुभमन गिल, गद्दी से हटाकर बनेंगे किंग 1 Screenshot 2025 02 12 171319](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-12-171319.png)
शुभमन का अहमदाबाद में शतक अब बाबर को नंबर 1 की कुर्सी से हटाने के लिए काफी होगा, अगर गिल का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में इसी तरह चलता रहा तो यह मुश्किल भी नहीं होगा. वहीं आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फखर जमान (13वें), केन विलियमसन (29वें), जोस बटलर (38वें), डेवोन कॉनवे (बराबर 40वें) और जो रूट (51वें) हाल ही में 50 ओवर के क्रिकेट में वापसी के बाद वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से प्रवेश करने वाले बड़े नामों में शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी रैंक के शीर्ष के पास चीजें समान रूप से कड़ी हैं.
गिल का नमो कनेक्शन, विराट और रोहित भी तरस गए, बाबर-वार्नर का रिकॉर्ड अब शुभमन गिल के नाम
वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान शीर्ष पर हैं. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर 669 रेटिंग के साथ वे टॉप पर हैं. जबकि दूसरे स्थान पर 663 रेटिंग के साथ श्रीलंका के महेश तीक्षणा हैं. टॉप 10 में भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव 5वें नंबर पर हैं तो मोहम्मद सिराज 10वें नंबर पर हैं. राशिद खान, महेश दीक्षाना, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, शाहीन अफरीदी और कुलदीप यादव को वनडे गेंदबाजों की शीर्ष पांच में सिर्फ 18 रेटिंग अंकों का अंतर है, जबकि भारत की जोड़ी रवींद्र जडेजा (11वें) और मोहम्मद शमी (13वें) इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वापसी के बाद शीर्ष 10 से बाहर हैं.
![खतरे में बाबर का ताज, बस एक पंजे से दूर शुभमन गिल, गद्दी से हटाकर बनेंगे किंग 2 Screenshot 2025 02 12 171355](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-12-171355.png)
शुभमन गिल ने बल्ले से रचा इतिहास, एमएस धोनी की बराबरी कर मचाया तहलका
विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ दिया ‘क्रिकेट के गॉड’ का रिकॉर्ड