न्यूजीलैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल के नंबर वन पर फिर से कब्जा कर लिया है. जबकि भारत को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं और नेट रन रेट (+2.290) सबसे बेहतर है. जबकि भारतीय टीम 6 मैचों में 6 जीत के बाद 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत का नेट रन रेट +1.405 है. वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर न्यूजीलैंड की टीम को 35.3 ओवर में 167 रन पर ढेर कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जंग में ऑस्ट्रेलिया को फायदा
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जंग में ऑस्ट्रेलिया को प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का फायदा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब नंबर तीन पर पहुंच गई है. जबकि अफ्रीका से हारकर न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के बाद 8 अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.484 है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.970 है.
प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान नंबर पांच पर
बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत मिली है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के 6 अंक हैं और नेट रन रेट -0.024 है.
अफगानिस्तान नंबर 6 और श्रीलंका 7वें स्थान पर
प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम तीन मैच जीतकर 6 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई है. अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.718 है. जबकि श्रीलंका की टीम 6 मैच में दो जीत और 4 हार के बाद 4 अंक लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गई है. श्रीलंका का नेट रन रेट -0.275 है. जबकि नीदरलैंड का 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद 4 अंक हैं. नीदरलैंड का नेट रन रेट -1.277 है.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा यह स्टार खिलाड़ी, कहा- अब समय आ गया हैप्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड 10वें नंबर पर
प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम 10वें स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम अबतक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें केवल एक मैच में उसे जीत मिली है. जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड का केवल दो अंक है. बांग्लादेश की टीम 7 मैच खेलकर 1 जीत और 6 हार के बाद दो अंक लेकर 9वें नंबर पर पहुंच गई है. बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.